अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद संभालते ही कई बड़े फैसले लिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की पूर्ववर्ती कुछ नीतियों को बदल दिए हैं. बाइडन ने कार्यभार संभालते ही ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ कम करने की वैश्विक लड़ाई में अमेरिका को फिर से शामिल कर दिया है.

वह कई ऐसे फैसलों पर हस्ताक्षर किए जिससे आव्रजन, जलवायु परिवर्तन और कोरोना वायरस महामारी पर ट्रंप द्वारा लिए गए निर्णयों को पलट दिया गया.

इसके साथ ही बाइडन ने अमेरिका-मेक्सिको के बीच ट्रंप के आदेश पर बनाई जा रही दीवार के काम को रोकने की योजना बनाई है.

इसके साथ ही उन्होंने कुछ मुस्लिम बहुल देशों से यात्रा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने का भी निर्णय लिया है.

पिछले चार साल में लिए गए नीतिगत निर्णयों को पलटने के उद्देश्य से 15 कार्यकारी आदेशों पर बाइडेन ने हस्ताक्षर किए.

अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद बाइडन ने कहा, “हम तेजी के साथ काम करेंगे क्योंकि हमें इन सर्दियों में बहुत से काम निपटाने हैं. हमें बहुत सी संभावनाओं का सामना करना है, बहुत कुछ ठीक करना है, सुधार करना है, निर्माण करना है और बहुत कुछ पाना है.”