आज
के दौर में महंगाई (Inflation) इतनी
बढ़ गई है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. इसी क्रम में आपको बता दें कि देश
की टेलीकॉम (Telecom) कंपनियों ने भी अपने रिचार्ज (Mobile
Recharge) के
दाम बढ़ा दिये हैं. हर महीने आपको लगभग 250 रुपये के आसपास खर्च करने पड़ते हैं और
हर महीने रिचार्ज की टेंशन बनी रहती है वो अलग. ऐसा में साल भर की वैधता वाला
प्लान (New Recharge Plans) हमारे लिए एक अच्छा विकल्प होता है. जिसको कराने पर कुछ छूट मिलने
के साथ साथ एक साल तक रिचार्ज की टेंशन से भी छुटकारा मिल जाता है. तो चलिए आपको साल
भर वैधता (Validity) के प्लान के बारे में जानकारी देते
हैं ताकि आप एक बार भरें और साल भर तक सेवाओं (Services) का लाभ लेते रहें.

यह भी पढ़ें: जियो के इस प्लान से रिचार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा, जानें डिटेल्स

Jio  4199 रुपये प्रीपेड प्लान

इस
प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको रोज रोज के रिचार्ज से छुटकारा मिल
जाता है. इसकी वैलिडिटी 365 दिन है. वहीं डाटा की बात करें, तो इसमें आपको रोजाना
3 GB
डाटा दिया जाता है. इसके साथ ही रोजाना 100 मैसेज फ्री मिलने के साथ साथ सभी
नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवा भी मिलती है. इस प्लान के साथ ही आपको 1 साल के लिए Disney+Hotstar
प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा
रहा है.

यह भी पढ़ें: Jio लाया धांसू फैमिली प्लान! एक कीमत में तीन लोगों की मौज, जानें डिटेल्स

Airtel 3359 रुपये प्रीपेड प्लान:

इस
प्लान में भी आपको एक साल की वैधता उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं डाटा की बात करें
तो प्रतिदिन आपको 2.5 GB डाटा दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको रोजाना 100 मैसेज फ्री मिलने के
साथ साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी दी जाती है. वहीं एडिशनल बेनेफिट्स
की बात की जाए, तो इस प्लान के अतर्गत 1 साल के लिए Disney+Hotstar
प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Voda-Idea के इस रिचार्ज प्लान ने उड़ाई Airtel और Jio की नींद, जानें फायदे

Vodafone Idea  3099 रुपये प्रीपेड प्लान

एक
साल की वैधता रखने वाले इस प्लान की कीमत 3099 रुपये रखी गयी है. वहीं सुविधाओं की
बात की जाए तो इसमें डेली 2.5GB डाटा दिया जाता है. वहीं 100 एसएमएस के फ्री
मिलने के साथ साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा बिल्कुल फ्री है. इसमें
बिंज ऑल नाइट डाटा मिलता है, जिसमें रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक आप अनलिमिटेड डाटा सर्फिंग कर
सकते हैं. वहीं वीकेंड डाटा रोलओवर के तहत वीकडेज में बचा हुआ डाटा शनिवार और
रविवार को इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स की अगर बात की जाए,
तो इस प्लान में Disney+Hotstar प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा
रहा है.