Avatar 2 OTT Release: हॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके डायरेक्टर जेम्स कैमरून इन दिनों अपनी फिल्म ‘अवतार 2’ को लेकर सुर्खियां में हैं. ‘अवतार 2’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ पिछले साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भारत में भी खूब कमाई की और दुनियाभर में जबरदस्त बिजनेस किया. लोगों को फिल्म इतनी पसंद आई कि इसके बचे हुए हिस्से को भी बनाने की मांग हो रही है. फैंस के लिए एक और खुशखबरी है, जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए हैं, वे अब घर बैठे फिल्म देख सकते हैं. अवतार 2 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: Box Office पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं आमिर खान, फिर करेंगे धमाकेदार वापसी

अमेरिका में कब होगा रिलीज

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ कैमरून की 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवतार’ का दूसरा पार्ट है. ‘अवतार’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जेम्स कैमरन की साइंस फिक्शन फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ अमेरिकी दर्शकों के लिए डिज्नी प्लस और मैक्स पर 7 जून को रिलीज होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अवतार’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, ‘अवतार 2’ से ऊपर है.

यह भी पढ़ें: Box Office Tax Free Films: बॉलीवुड की वो 6 खास फिल्में, जिसे कई राज्यों में किया गया था टैक्स फ्री

भारत में कब होगी रिलीज

भारत में दर्शकों के लिए, “अवतार: द वे ऑफ वॉटर” 7 जून को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी. यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 19: फिल्म पीएस 2 हुई 150 करोड़ के पार, जानें अब तक कितना कमाया

सिर्फ 6 फिल्मों के नाम है ये रिकॉर्ड –

2 अरब डॉलर के क्लब में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की एंट्री इसलिए भी खास है क्योंकि अब तक सिर्फ 6 फिल्में ही ऐसा रिकॉर्ड बना पाई हैं. ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ से पहले ‘एवेंजर्स एंडगेम’, ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’, ‘स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस’, ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ के नाम यह रिकॉर्ड है. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट की तीन फिल्मों- ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है.