टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के पोर्टफोलियो में प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के अलावा कई पोस्टपेड प्लांस भी मौजूद हैं. कंपनी के पोस्टपेड प्लांस की लंबी सूची में एक 699 रुपये का प्लान मौजूद है. ये प्लान बहुत ही ज्यादा शानदार है. इस प्लान में कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के मुकाबले यूजर्स को जबरदस्त फायदे मिलते हैं. ये पोस्टपेड प्लान आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डेटा देता है. इसके अलावा कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.

यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किए 4 धांसू प्लान, जानें कीमत, डेटा, वैलिडिटी सब कुछ

699 रुपये वाले प्लान के फायदे जानें

वोडाफोन-आइडिया इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए बिना किसी डेली लिमिट अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है. इस प्लान में मंथली 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. वोडा का ये पोस्टपेड प्लान कई अन्य फायदों के साथ भी आता है. इसमें आपको अमेजॉन प्राइम के साथ एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा कंपनी इसमें Vi Movies एंड TV ऐप का वीआईपी सब्सक्रिप्शन दे रही है.

यह भी पढ़ें: BSNL ने इन 3 रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को किया कम, ग्राहकों को लगा झटका

जिओ के पास नहीं है वोडा जैसा 699 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनी जिओ (Jio) के पोर्टफोलियो में वोडाफोन-आइडिया की तरह अनलिमिटेड डेटा ऑफर करने वाला प्लान मौजूद नहीं है. कंपनी अपने ग्राहकों को 399, 599 और 799 रुपये का पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है. कंपनी के इन प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 75 जीबी से 150 जीबी तक डेटा दिया जा रहा है. लाइव हिंदुस्तान के रिपोर्ट के अनुसार, जिओ के ये तीनों प्लान नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.

यह भी पढ़ें: जियो के इस प्लान में 2 साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगा फोन, जानें डिटेल्स

एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान के बारे में जानें

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) के पास भी वोडाफोन-आइडिया के 699 रुपये वाले प्लान जैसा कोई पोस्टपेड प्लान नहीं है. अगर बात करें कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान की तो इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी पूरे बिल साइकिल के लिए 75 जीबी डेटा दे रही है. इसके अलावा ग्राहक को 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. एयरटेल अपने ग्राहकों को इस प्लान के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है.