PM Kisan Yojana 12th Installment: भारत में अधिकतर किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. सभी किसान (Farmers) सरकारी नौकरी की तरह प्रत्येक माह एक उचित रकम की चाहत रखते हैं. जिसके द्वारा वह अपने घर के खर्च को चला सकें. इसके लिए केंद्र सरकार (Central Government) किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) के तहत केंद्र सरकार भारत के करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद के रूप में हर साल 6000 रुपये देती है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: मुर्दों के खाते में भेजी गई राशि की इस तरह होगी रिकवरी

इस योजना के द्वारा साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है.10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 किस्तें दी जा चुकी है. किसान अब 12वीं किस्त की राह देख रहे हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि किन किसानों को 12वीं किस्त नहीं मिलेगी. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी हैं ‘जनधन खाताधारक’ तो सरकार आपको देने वाली है इतना बड़ा फायदा!

जानें किसानों को नहीं मिलेगी 12वीं किस्त

-यदि आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है जिसकी लास्ट डेट 31 जुलाई थी.

-जिन लोगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पंजीकरण करते समय डेटा गलत दर्ज किया.

-अगर किसी आधार कार्ड और फॉर्म में नाम की स्पेलिंग गलत है.

-बैंक खाते की जानकारी सही नहीं है.

-जिन किसानों ने गलत तरह से पीएम किसान योजना के लिए अप्लाई किया है.

चालबाजों को वापस देने होंगे किस्त के पैसे

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का अवैध तरीके से लाभ लेने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है.

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद, जानें जननी सुरक्षा योजना की डिटेल्स

ऐसे लोगों को सरकार की ओर से पैसे वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि जल्द योजना के पैसे वापस नहीं करने पर इन किसानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. अगस्त से नवंबर 2022 की पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त किसानों के लिए बहुत अहम है.क्योंकि देश के कई राज्यों में अधिक बारिश से तबाही मची हुई है. तो ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक सहायता बहुत अहम साबित होगी.

यह भी पढ़ें: मॉनसून के मौसम में करें कुल्फा की खेती, होगा बंपर मुनाफा

किसानों को योजना की 12 वीं किस्त का मिलेगा लाभ

पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 11 किस्ते दी जा चुकी है. वहीं अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. आपको बता दे कि इस योजना के तहत सरकार किसानों के खातों में 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये डायरेक्ट भेजती है. इस योजना से देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मदद मुहैय्या कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते किसान भी इस योजना से काफी खुश नजर आ रहे हैं.