देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई तरह की योजनाएं चलाती है. एक ऐसी ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना को मोदी सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) के तहत केंद्र सरकार भारत के करोड़ों किसानों  (Farmers) को आर्थिक मदद के रूप में एक वर्ष में 6000 रुपये देती है. इस योजना के द्वारा साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है.

यह भी पढ़ें: गन्ने के साथ किसान करें इन 5 चीजों की खेती, कम समय में मिलेगा अधिक मुनाफा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 किस्तें दी जा चुकी है. किसान अब 12वीं किस्त की राह देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: UP: किसानों की हुई मौज, सरकार ने इस योजना के तहत दिए 3 हजार करोड़ रुपये

मृतक किसानों के खाते में भेजी जा रही थी योजना की राशि

इस बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले उन किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है जिनकी मौत हो चुकी है. ये मामला सामने आने के बाद सरकार ने मृतक किसानों के सत्यापन की सूचि बनाने का काम शुरू कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद में अब तक 9,284 किसान ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है. परन्तु इस योजना की राशि उनके अकाउंट में पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें: आठ हजार रुपये क्विंटल बिकने वाले इस गेहूं की शुरू करें खेती, होगी बंपर कमाई

उप कृषि निदेशक एच एन सिंह ने कहा कि किसानों के इन अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एक भी पैसा नहीं पहुंच पाए ये सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन किसानों की मौत हो गई है. उनके नॉमिनी या बैंक को आदेश देकर भेजे गए पैसे की रिकवरी भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: किसान 2 लाख में शुरू करें ये Business, कुछ महीनों में ही कमा लेंगे 12 लाख!

किसानों को योजना की 12 वीं किस्त का मिलेगा लाभ

पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 11 किस्ते दी जा चुकी है. वहीं अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. आपको बता दे कि इस योजना के तहत सरकार किसानों के खातों में 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये डायरेक्ट भेजती है. इस योजना से देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मदद मुहैय्या कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते किसान भी इस योजना से काफी खुश नजर आ रहे हैं.