देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई तरह की योजनाएं चलाती है. एक ऐसी ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना को मोदी सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) के तहत केंद्र सरकार भारत के करोड़ों किसानों (Farmers) को आर्थिक मदद के रूप में एक वर्ष में 6000 रुपये देती है. इस योजना के द्वारा साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है.

यह भी पढ़ें: शुरू करें इस औषधीय गुण वाले पौधे की खेती, जल्द बन जाएंगे करोड़पति!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 किस्तें दी जा चुकी है. किसान अब 12वीं किस्त की राह देख रहे हैं.

31 जुलाई 2022 से पहले करा लें ई-केवाईसी

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ऐसे लोग ले रहे थे, जो इस योजना के योग्य नहीं थे. इसी वजह से सरकार ने सभी के लिए ई-केवाईसी जरूरी कर दी है.

यह भी पढ़ें: नारियल की खेती से बन सकते हैं लखपति, एक बार की लागत से 80 साल तक होगा लाभ

केवल उन ही किसानों के अकाउंट में 12वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी, जिन्होंने अपनी केवाईसी करा रखी है. तो यदि आपको अभी इस योजना का लाभ चाहिए तो आप 31 जुलाई, 2022 से पहले इस काम को निपटा लें. बिना e-KYC के आपकी 12वीं किस्त अटक जाएगी. आप घर बैठे ही ऑनलाइन केवाईसी (how to do e kyc online) को प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए संरक्षित खेती है वरदान, लाभ के साथ मिलेगी लाखों की सब्सिडी

ई-केवाईसी करने का तरीका 

-सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

-यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.

-अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालना होगा और सर्च टैब पर क्लिक करना होगा.

-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.

-ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.