Coconut Farming: नारियल का इस्तेमाल हम कई तरीके से करते हैं.
इसके बहुत सारे फायदे हैं. चाहे नारियल का पानी पीने से मिलने वाले लाभ हो, चाहे
पूजा पाठ में नारियल का प्रयोग या फिर इसके द्वारा तैयार कोई घरेलू नुस्खा. यह हर
तरह से काफी फायदेमंद साबित होता है. भारत में इसका बहुत ज्यादा प्रयोग होता है,
तो ऐसे में नारियल का उत्पादन आपके लिए एक फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है. जी
हां, हमारा मतलब नारियल की खेती करने से हैं. नारियल की खेती के बारे में आपको बता
दें कि इसमें मेहनत काफी कम लगती है और मुनाफा काफी ज्यादा है, और इसके साथ ही साथ
आप एक बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद लंबे समय तक कमाई कर सकते हैं. बता दें कि एक
बार नारियल लगा देने के बाद 80 वर्ष तक ये पेड़ फल देता है.

यह भी पढ़ें:किसानों के लिए संरक्षित खेती है वरदान, लाभ के साथ मिलेगी लाखों की सब्सिडी

इन बातों का रखें ख्याल

इस खेती में सफलता पाने के लिए आपको कई
फैक्टर्स को ध्यान में रखने की आवश्यकता होती है. नारियल खेती के लिए बलुई मिट्टी
वाली जगह का चयन करना होता है. उस जगह की मिट्टी काली और पथरीली नही होनी चाहिए
तथा उस जगह पर जलनिकासी की व्यवस्था काफी अच्छी होनी चाहिए. वहीं इस खेती के लिए
उपयुक्त मौसम की बात करें, तो वह बरसात का माना जाता है. इस खेती की सिंचाई करने के लए ‘ड्रिप विधि’ का इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि
ज्यादा पानी होने से भी इसके पौधे मरने लगते हैं. इसलिए सीमित नमी बनाए रखने के
लिए, इस विधि का उपयोग किया जाता है.

यह भी पढ़ें:बिना निवेश किए नौकरी के साथ शुरू करें ये जबरदस्त Business, होगी मोटी कमाई!

मन मुताबिक कमा सकते हैं मुनाफा

आपके द्वारा इस खेती पर लगाई गई लागत का आउटपुट
4 सालों में मिलना शुरू होता है. नारियल के फल के हरा होते ही इसे तोड़ लिया जाता
है. आपको बता दें कि नारियल को पकने में 15 महीने से ज्यादा का वक्त लगता है. इसलिए
खेती करने वाले इसे तोड़ कर बाद में इसे पकाते हैं. फिर यह मार्केट में बिकने जाता
है और एक एक नारियल काफी अच्छी कीमत में बिकता है. ऐसे में आपको अच्छा खासा मुनाफा
कमाने का मौका मिलता है.