रिलायंस जियो (Reliance Jio) शुरुआत से ही लोगों को कई सारे सुविधाएं देते आ रही है. कुछ मुफ्त में तो कुछ सस्ते दामों में, इन वजहों से Jio का प्लान काफी मशहूर है और ग्राहक इसे लेना पसंद करते हैं. लेकिन हाल में Jio ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. वह भी चुपके से. दरअसल, रिलायंस जियो ने अपने जिन रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) में डिज्नी-हॉस्टार (Disney+Hotstar) का सब्सक्रिप्शन दे रहे थे उसे रिमूव कर दिया है.

य़ह भी पढ़ेंः Jio का ये है सबसे सस्ता प्लान! अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेंगे ये सारे फायदे

जियो ने हाल ही में Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन वाले सभी प्लान्स को रिमूव कर दिया था. कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड (Prepaid and Postpaid) पोर्टफोलियो में उन सभी रिचार्ज प्लान को हटा दिया था. जिसमें डिज्नी-हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था. हालांकि, दो प्लान ऐसे भी थे जिन पर डिज्नी-हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा था. लेकिन अब उसे भी बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Post Office में निवेश करने के कौन-कौन से विकल्प हैं, किसमें मिलेगा आपको सबसे ज्यादा पैसा

ये रिचार्ज 1499 रुपये और 4199 रुपये के थे, कंपनी ने दोनों रिचार्ज प्लान को ही हटा दिया है जिसमें ये सुविधाएं दी जा रही थी. इसका मतलब ये है कि, जियो के ग्राहकों को अब किसी भी रिचार्ज प्लान के साथ डिज्नी-हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: ट्रेन का टिकट खो जाने पर क्या करें? जानें डुप्लीकेट टिकट निकलवाने का तरीका

Jio ने क्यों हटाया डिज्नी-हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन

बताया जा रहा है कि, जियो अपने इन हाउस ऐप पर ज्यादा काम कर रही है. जियो डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म में काफी ज्यादा निवेश कर रही है. ऐसे में कंपनी अब रिचार्ज प्लान के साथ डिज्नी-हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं देना चाहती.आपको बता दें, जियो इस वक्त अपने सभी रिचार्ज पर Jio Apps का कंप्लीट सब्सक्रिप्शन दे रही है. जिसमें जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके जरिए आप टेलीविजन को आसान से लाइव देख सकते हैं.हालांकि, ऐसा भी मानना है कि, कंपनी जल्द ही किसी और OTT को अपने रिचार्ज प्लान से जोड़ सकता है.दरअसल, Viacom 18 के पास अगले पांच साल तक IPL स्ट्रीमिंग का अधिकार है, जिसका मालिकाना हक RIL के पास है.