टेलिकॉम कंपनियां (Telecom Company) अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान्स पेश करती है. ग्राहक प्लान्स के बारे में जानकारी के लेने के बाद ही ऐसे प्लान को चुनता है, जो उसके लिए फायदेमंद हो. टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ महीने पहले ही अपने प्लान्स को कीमतों में बढ़ोतरी की है. यदि आप अपने लिए कोई नया फोन या रिचार्ज प्लान खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं. तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का है.

यह भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया ये शानदार प्लान, फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

जियो अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान पेश कर रहा है, जिसमे ग्राहक को एक प्लान दो साल की वैलिडिटी के साथ मिलता है.

ऐसे प्लान दूसरे ब्रांड्स के पास नहीं है. जियो का ये प्लान न केवल दो साल की वैलिडिटी के साथ आता है बल्कि अफोर्डेबल भी है. साथ ही ग्राहक को कई फायदे मिलेंगे. आइए जानते है जियो प्लान की डिटेल्स.

यह भी पढ़ें: अगर Netflix का Free सब्सक्रिप्शन पाना चाहते हैं आप, तो तुरंत कर लें ये काम

जियो के प्लान में क्या मिलेगा?

जियो के इस प्लान में ग्राहक को टेलीकॉम सर्विसेस का फायदा मिलता है और ग्राहक को जियो फोन भी मिलता है. इस प्लान में एक रिचार्ज में दो साल तक वैलिडिटी भी और एक फोन भी मिलेगा. जियो के इस खास प्लान की कीमत 1999 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Amazon Prime, Hotstar, Netflix अब सब मिलेगा फ्री! Jio का ये प्लान जान लें

इस प्लान में 48GB हाई स्पीड डाटा दिया जाता है. इस प्लान में Jio Apps का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्लान नए ग्राहकों के लिए है, जो लोग नया जियो फोन खरीदेंगे. उन्हें इस ऑफर का फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने एयरटेल और JIO को इस मामले में दी पटकनी, और बन गयी नंबर 1

Jio Phone में क्या है खास?

जियो फोन के फीचर की बात की जाए तो 2.4 इंच की TFT QVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 320 x 240 पिक्सल है. ग्राहक फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं. जियो के इस फोन में Facebook , YouTube और WhatsApp समेत कई ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है. साथ ही फोन में डिवाइस में कैमरा भी दिया गया है. एफएम रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक और टॉर्च कई खास फीचर भी ग्राहक को इस फोन में मिलेंगे.