जिन लोगों का प्रोइवडेंट फंड अकाउंट (PF) पहले से बना है या फिर नया अकाउंट बना है. उन्हें अगर अपने अकाउंट को चेक करना है या बैलेंस देखना है उन्हें सबसे पहले UAN को एक्टिवेट करना होगा. जब आपका पीएफ अकाउंट बनता है तो आपको एक 12 अंकों का UAN नंबर दिया जाता है. इसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कहते हैं. इसके जरिए ही आपके पीएफ अकाउंट संबंधी सभी काम ऑनलाइन हो सकते हैं. लेकिन इसे सबसे पहले एक्टिवेट करना होता है.

यह भी पढ़ेंः EPF investment: आपका PF निवेश बनाएगा आपको करोड़पति, इन बातों का रखें ध्यान

UAN नंबर को आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से एक्टिवेट कर सकते हैं. अगर आपका पीएफ अकाउंट बना है और आपके पास UAN नंबर नहीं है तो आप अपनी कंपनी के एचआर से पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक करें अपने PF का बैलेंस, इस महीने में आएगा ब्याज का पैसा

आपको बता दें, अगर आप पुरानी कंपनी छोड़ते है और नई कंपनी में जाते हैं तो वहां आपको UAN नंबर बताना होता है. उसी UAN में आपकी नई कंपनी का पीएफ अकाउंट खोला जाता है. और आप UAN नंबर के जरिए ही पुराने पीएफ अकाउंट के पैसे नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पुरानी कंपनी की PF बैलेंस को घर बैठे आसानी से करें ट्रांसफर, आसान है तरीका

कैसे करें UAN को एक्टिवेट

– सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं

– इसके बाद Services मेन्यू में For Employee पर क्लिक करें.

– यहां Member UAN/Online Service ऑप्शन पर क्लिक करें.

– इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां UAN के विकल्प पर क्लिक करें.

– सभी डिटेल्स भरें और Get Authorization Pin पर क्लिक करें.

– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पॉसवार्ड ( OTP) आएगा.

– ओटीपी भरने के बाद आपको डिटेल्स वेरीफाई कर Agree बटन को दबाएं और UAN एक्टिव कर दें.

– UAN एक्टिव होने में 6 घंटे का समय लगता है.

यह भी पढ़ेंः EPFO Rule: एक छोटी गलती और बंद हो सकता है आपका PF अकाउंट, जानें डिटेल्स

UAN नंबर एक्टिव होने के बाद आप पीएफ से जुड़े हर काम को कर सकते हैं. आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. वहीं, जरूरत पड़ने पर यहीं से आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए अपलाई कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कई शर्तों को पूरा करने की जरूरत होती है.