आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. भारत सरकार (Indian Government) ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए आदेश जारी किए है. ऐसे में इसका सुरक्षित रहना अधिक जरूरी है. हर सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसकी जरूरत बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल में बच्चों का एडमिशन, पासपोर्ट बनवाने से लेकर कई जगह जरूरी होता है. आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस योजना में बस एक बार लगाए पैसा, हर महीने होगी बंपर कमाई!

हर किसी का आधार कार्ड होना जरूरी है. इसी के लिए आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया फीचर जारी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब कोई भी पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकता है.

यह भी पढ़ें: दो बैंकों के निजीकरण की तैयारी में है सरकार, आपका भी अकाउंट है तो जान लें

बस खर्च होंगे इतने रुपये

हम आपको इसकी खास बात बता दें कि यूआईडीएआई की तरफ से खास सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके तहत पीवीसी आधार कार्ड को आप केवल 50 रुपये खर्च करके ऑनलाइन मंगवाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Investment Plan NPS में 15 जुलाई से क्या होनेवाला है बदलाव, जान लें

पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड ATM Card और Credit Card की तरह मजबूत होता है.  इसे मंगाना भी बहुत सरल है. आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से मंगवा सकते हैं. इस आधार कार्ड को मंगवाने के लिए केवल 50 रुपये का खर्चा आएगा, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ है. पीवीसी कार्ड को ऑर्डर करने के बाद इसे घर तक आने में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन लगेंगे.पीवीसी आधार कार्ड न ही फटेगा और न ही गलेगा. इसे आप पीवीसी आधार कार्ड को अपने वॉलेट में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Passport Apply: घर बैठे बनवा सकतें हैं पासपोर्ट, फॉलो करें ये स्टेप्स

ऐसे करें ऑर्डर पीवीसी आधार कार्ड

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आप आधाकारिक साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर क्लिक करें या My AADHAR में जाकर Order AADHAR PVC Card पर क्लिक करें.

अब आप 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की आधार एनरॉलमेंट आईडी दर्ज करें.

इसके बाद आप नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालें.

ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी का बटन दबाए.

ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.

अब आधार पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू नजर आएगा.

अब आप नेट बैंकिंग,यूपीआई या फिर 50 रुपये का भुगतान करें.

पेमेंट करने के बाद आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.