PM Kisan Yojana 12 Installment: भारत के किसानों (Farmer) के अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana Samman Nidhi) की 11वीं किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब किसान 12वीं किस्त जारी होने राह देख रहे हैं. दिवाली से पहले देशभर के 12 करोड़ से अधिक किसानों के अकाउंट में मोदी सरकार 2000 रुपये ट्रांसफर कर देगी.

यह भी पढ़ें: किसानों को फसल बेचने के लिए नहीं जाना होगा मंडी, ये है तरीका

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर 2022 (PM Kisan Yojana 12 Installment Date) को किसानों के खाते में 12वीं किस्त के तहत 16000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने वाले लाभार्थियों के सत्यापन का प्रोसेस में तेजी आई है. 12वीं किस्त लेने वाले किसानों की संख्या कमी आएगी. कई किसान अब ये जानना चाहते हैं कि उनको 12वीं किस्त मिलेगी या नहीं.

यह भी पढ़ें: लाखों रुपये कमाना नहीं है मुश्किल, कम लागत में शुरू करें ये धाकड़ Business

इन किसानों की परेशानी के चलते सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Yojana Helpline Number) जारी किया है. पीएम किसान योजना के लिए किए गए अप्लाई स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं और साथ ही सारी जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cardamom Farming: इलायची की खेती से किसान कमाएं बंपर मुनाफा, जानें तरीका

जानें किन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

-सभी प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स, इंजीनियर जैसे पेशे वाले लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है.

-संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, संस्थागत भूमि धारक, केंद्र या राज्य सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय शामिल हैं.

-दस हजार रुपये से ज्यादा पेंशन वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगी इनकम टेक्स भरने वाले लोगों को इस योजना का फायदा नहीं मिल सकेगा.

किसानों को पीएम किसान योजना के तहत साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है. वहीं दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में जारी की जाती है और तीसरी किस्त की राशि किसानों का अकाउंट में 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है.