आज के टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन इंसान की जिंदगी का अहम अंग बन चुका है. अगर यही स्मार्टफोन कभी चोरी या खो जाए तो इंसान को परेशानी में डाल देता है. क्योंकि आपका प्राइवेट डेटा आपके फोन में होता है. इसमें सबसे अहम आपका Gmail होता है जो आपके लिए काफी प्रसर्नल होता है. आज हम आपको यहां खास ट्रिक की जानकारी देंगे जिसकी सहायता से आप आसानी से Gmail account लॉग-आउट करने के साथ-साथ सारा डेटा डिलीट कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर आपकी सबसे ज्यादा किससे होती है बात? इस ट्रिक से जानें

तकनीक के इस दौर में मोबाइल इतना स्मार्ट हो गया है कि हम घर बैठे अपना फोन रिचार्ज, बिजली का बिल, पानी का बिल, किसी को पीडीएफ भेजना आदि काम कर सकते हैं. ऐसे में अगर स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो यह चिंता सताने लगती है कि कहीं कोई डिवाइस का गलत इस्तेमाल न करें या फिर निजी डेटा लीक न हो जाए. यदि आपका स्मार्टफोन भी चोरी हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको यहां खास तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर बैठे Gmail account लॉग-आउट कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Tech Tips: वॉट्सऐप पर भी कर सकते है कॉल रिकॉर्ड, ये है आसान तरीका

स्मार्टफोन चोरी होने पर कैसे करें जीमेल अकाउंट को लॉगआउट?

1. जीमेल अकाउंट लॉगआउट करने के लिए सबसे पहले www.google.com पर जाइए.

2. अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे और Manage your Google Account का विकल्प चुनें.

3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सिक्योरिटी टैब ओपन होगा.

4. इसमें Manage Devices के विकल्प पर क्लिक करके Your Devices सेक्शन में जाएं.

5. वहां आपसे जीमेल आईडी लॉगआउट करने के लिए पूछा जाएगा.

6. उसके बाद साइन आउट ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी जीमेल आईडी लॉगआउट हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः क्या है व्हाट्सएप का ‘View Once’ फीचर? जानें इसके बारे में

घर बैठे कैसे डिलीट करें फोन में मौजूद डेटा?

1. सबसे पहले चोरी हुए स्मार्टफोन में मौजूद निजी डेटा को डिलीट करने के लिए https://mydevices.google.com पर जाना होगा.

2. उसके बाद इरेज डिवाइस के विकल्प को चुनें.

3. अब आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड भरना पड़ेगा.

4. इसके बाद स्मार्टफोन से सारा डेटा खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः क्या है व्हाट्सएप का ‘View Once’ फीचर? जानें इसके बारे में

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरीके के लिए आपके स्मार्टफोन का इंटरनेट एक्टिव होना अति आवश्यक है.