Smartphone New Tricks: आज के समय में हर चीजों में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. नई तकनीकों को लेकर सभी स्मार्टफोन कंपनियां एक दूसरे से होड़ कर रही है. अब चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है. जिसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए बिजली की ज़रूरत नहीं होगी. अपने फोन को चार्ज करने के लिए बस आपकी आवाज़ ही काफी होगी.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं हजारों रुपये? बस अपना लें ये तरीका

अब आवाज से करें मोबाइल चार्ज  

खुद को भारत में नंबर-1 स्मार्टफोन बताने वाले ब्रैंड शाओमी ने इस नई तकनीक के लिए पेटेंट (Patent) फाइल कर दी है. शियोमी के साउंड चार्जिंग पेटेंट की तस्वीरें चीन  के नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन (CNIPA) पर नजर आ रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी इस पेटेंट का इस्तेमाल एक साउंड चार्जिंग, एक एनर्जी स्टोरेज डिवाइस और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए कर सकती है. ये डिवाइस साउंड को इकट्ठा करेंगे और उसे एनवायरनमेंटल वाइब्रेशन से मैकेनिकल वाइब्रेशन के रूप में बदल देंगे.

यह भी पढ़ें: YouTube Ads से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो सेटिंग्स में जाकर करें बस ये छोटी सी चीज

इस मैकेनिकल डिवाइस को इलेक्ट्रिक करंट में बदलने के लिए शियोमी अपने ग्राहकों को एक डिवाइस भी देगी. कंपनी के अनुसार, यह तकनीक बिना पावर सॉकेट के स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम होगी.  

यह भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं? करें आसानी से पता

मात्र 8 मिनट चार्ज होंगे फोन  

कम्पनी ने अपनी एक और नई तकनीक की घोषणा की है जिसमें कम्पनी ने 200W हाइचार्ज का दावा किया है, जो सिर्फ 8 मिनट में 4000 mAh की बैटरी चार्ज करेगा. इसमें नए एयर चार्जर की पेशकश की है. जो चार्जिंग केबल या स्टैंड के बिना मोबाइल की बैटरी को चार्ज करेगा. शाओमी का दावा है कि इस नए MI एयर चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एक ही समय में कई डिवाइस को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए किया जा सकता है.