टेस्ला के सीईओ ईलोन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर इंक कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए मामूली शुल्क चार्ज कर सकता है. मस्क ने एक ट्वीट में कहा, “कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स के लिए यह थोड़ी सी कीमत चार्ज की जा सकती है.”

ट्विटर ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि अब तक ट्विटर सभी के लिए निशुल्क है. 

टेस्ला प्रमुख मस्क पिछले महीने से ट्विटर में बदलाव का सुझाव दे रहे हैं. हाल ही में कंपनी को खरीदने के लिए डील पक्की करने के बाद मस्क ने कहा था कि वह नई सुविधाओं के साथ प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाना चाहते हैं, स्पैम बॉट्स को खत्म करना चाहते हैं और सभी यूजर्स को प्रमाणित करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: आमिर की बेटी आयरा खान की Eid Party में नजर आए इमरान खान, फैंस ने ली चुटकी!

पिछले महीने ट्विटर के साथ डील करने से पहले ही मस्क ने ट्विटर ब्लू प्रीमियम सदस्यता सेवा में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया था, जिसमें इसकी कीमत में कमी भी शामिल थी.

ईलोन मस्क ने हाल ही में 44 अरब डॉलर यानी करीब 3368 अरब रुपये में ट्विटर को खरीदने के लिए डील साइन की है. 

यह भी पढ़ें: आम को पानी में भिगोकर खाने के पीछे क्या साइंस है?

बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर (करीब 20 अरब 92 करोड़ रुपये) है. Tesla के CEO मस्क की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के कारण है. इसके साथ ही उनके पास एयरोस्पेस फर्म SpaceX का भी मालिकाना हक है.

यह भी पढ़ें: इस ओपनर को भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखा तो पाप पड़ेगा