भारत में PUBG Mobile गेम का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. पिछले साल यानी सितंबर 2020 में भारत सरकार ने पबजी समेत 180 गेम्स और ऐप को बैन कर दिया था. हालांकि, काफी समय से PUBG Mobile की भारत में वापसी करने की बातें हो रही है. कई सारे रिपोर्ट लीक हुए हैं लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर आपको किसी दोस्त ने किया है ब्लॉक तो ऐसे भेंजे मैसेज

अब इस मामले में एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है PUBG Mobile को भारत में नए नाम से लॉन्च किया जाएगा. भारत में इस गेम को ‘Battlegrounds Mobile India’ के नाम से लॉन्च किया जा सकात है.

वहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया है. वहीं, PUBG कंपनी ने फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल का नाम बदल कर भी Battleground Mobile India कर दिया है.

यूट्यूब पर जो Battleground Mobile India का टीजर लॉन्च किया गया है. उसमें एक पोस्टर दिख रहा है जिसमें लिखा है Battleground Mobile India Coming Soon. इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि ये गेम PUBG Mobile की तरह ही है.

यह भी पढ़ेंः अगर आप भी सेकेंड हैंड Laptop खरीदने की सोच रहे हैं, तो जान लें ये जरूरी बातें

हालांकि, इसमे ये नहीं बताया गया है कि ये गेम भारत में कम लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही गेम को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि भी सामने नहीं आई है.