आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप हमारी जरूरत बन गई है क्योंकि हर काम अब ऑनलाइन होने लगा है. ऑनलाइन क्लासेस हो या फिर वर्क फ्रॉम होम, हर चीज के लिए लैपटॉप जरूरी है इसलिए इसकी कीमतें भी बढ़ गई हैं और बहुत से लोग आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण Second Hand Laptop लेने के पीछे भागते हैं.

अगर आप भी सेकेंड हैंड लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो अच्छा है क्योंकि यह हमें आधे दाम और उसके अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ मिल जाते हैं. मगर पुराने लैपटॉप को खरीदते समय हम इन बातों को कभी ध्यान में नहीं रखते जो बहुत जरूरी हैं तो चलिए बताते हैं कौन सी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए?

यह भी पढ़ें- TikTok को कर रहे हैं मिस? तो खुश हो जाइए Instagram पर मिलेगा ये नया फीचर

Second Hand Laptop खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

  1. पुराना लैपटॉप खरीदते समय उसकी बॉडी चेक करें, कहीं वो किसी जगह से डैमेज तो नहीं खासकर स्क्रीन को चेक करना चाहिए. लैपटॉप की क्वालिटी को अच्छे से चेक करें.
  2. पुराना लैपटॉप लेते समय उसके कीबोर्ड को जरूर जांच लें. इसके लिए आपको 10 मिनट तक एक पैराग्राफ टाइप करके देखना चाहिए. सभी बटनों को अच्छे से चेक करें जिससे आपको घाटे का सौदा नहीं मिले.
  3. पुराना लैपटॉप खरीदते समय उसके सभी पार्ट की जांच जरूरी होती है. इसके लिए आप एक एक्सट्रा HDMI केबल साथ लेकर जाएं जिससे आप अच्छे से जांच कर सकते हैं.
  4. लैपटॉप की बैटरी जरूर चेक करें, उसकी बैटरी को रिमूव करके उसकी कंडीशन देखें. साथ ही कुछ देर लैपटॉप चलाकर उसका बैकअप जरूर जांच लें. 5 से 15 मिनट तक एचडी क्वालिटी का वीडियो देखें जिससे आपको बैटरी ड्रेन होने की स्तर पता चलेगी.

यह भी पढ़ें- मात्र 9 रुपये में पाएं LPG गैस सिलेंडर, फटाफट उठाएं मौके का फायदा, जानें कैसे?

यह भी पढ़ें- क्या आप कराना चाहते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)? यहां जानें कौन सा बैंक कितना दे रहा ब्याज