WhatsApp
अपने यूजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए समय-समय पर नए नए फीचर्स लॉन्च करता
रहता है. अभी कुछ दिन पहले व्हाट्सअप के द्वारा व्यू वन्स मेसेज के लिए स्क्रीनशॉट
ब्लॉक करने और लीव ग्रुप साइलेंटली के साथ ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने वाले फीचर्स का
ऐलान किया गया था. इसके बाद एक बार फिर WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर हाजिर
है. जी हां, कई बार देखने में आया है कि ग्रुप में पड़ने के बाद किसी मैसेज को
जल्दबाजी में डिलीट करने के चक्कर में Delete for everyone की जगह Delete for me हो जाता है, तो ऐसे में बड़ी दिक्कत हो जाती
है. लेकिन इस फीचर के आने के बाद इस मैसेज की रिकवरी कर सकेंगे और आपको ऐसा करने के लिए थोड़ा सा
समय भी दिया जाएगा.

फिलहाल इन यूजर्स को मिल रहा है ये फीचर

WhatsApp से
संबंधित अपडेट देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने ट्वीट करके
इस नए फीचर की जानकारी दी है. WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर का नाम Undo
delete message दिया
गया है. शुरुआत में इस फीचर को बीटा यूजर्स
के लिए रोलआउट किया जा रहा है. अगर आप बीटा यूजर हैं, तो वॉट्सऐप
ऐंड्रॉयड वर्जन 2.22.18.13 में इस फीचर को ट्राइ कर सकते हैं. फिलहाल कंपनी यह
फीचर कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को उपलब्ध करा रही है. अगर आगे सबकुछ ठीक रहा तो यह
फीचर सबके लिए जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा.

जल्द ही आने वाले हैं ये नए फीचर्स

WhatsApp
जल्द ही अपने यूजर्स के लिए लीव ग्रुप साइलेंट्ली फीचर को सबके लिए लाने वाली है. इस
फीचर के आने के बाद कोई भी यूजर ग्रुप को चुपचाप छोड़ सकेगा. इसका पता एडमिन को
छोड़कर किसी को नहीं चलेगा. इसके अलावा वॉट्सऐप में ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने का
फीचर भी जल्द ही आ सकता है. इस फीचर की मदद से आप अपने ऑनलाइन
स्टेटस को हाइड करके भी चैटिंग जारी रख सकेंगे. इन फीचर्स के आने के बाद  WhatsApp का
एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाएगा.