अगर आपका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में है तो आपके लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि 1 जनवरी 2022 से अगर कोई खाताधारक एक लिमिट से अधिक पैसों की निकासी या डिपॉजिट करेगा तो उसे चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेसिक सेविंग्स अकाउंट के अलावा अन्य सेविंग्स और करंट अकाउंट से हर महीने बिना किसी चार्ज के 25 हजार रुपये तक ही निकाले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपके पैसे दोगुने कर देगी किसान विकास पत्र योजना, जानें इसके बारे में सब कुछ

अगर कोई व्यक्ति इससे अधिक राशि निकालता है तो उसे 0.50 फीसदी शुल्क (न्यूनतम 25  रुपये प्रति ट्रांजैक्शन) का भुगतान करना होगा. अगर कोई व्यक्ति बेसिक सेविंग्स अकाउंट के अलावा सेविंग्स और करंट अकाउंट में हर महीने 10 हजार रुपये जमा करता है तो उसे कोई शुल्क नहीं देना होगा. इससे अधिक जमा करने पर 0.50 फीसदी चार्ज (न्यूनतम 25 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन) का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस सरकारी बीमा योजना पर करें रोज 95 रुपये का निवेश, मिलेंगे 14 लाख

1 अगस्त 2021 से बैंक वसूल रहा है डोर स्टेप बैंकिंग चार्ज

इससे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 1 अगस्त 2021 को डोर स्टेप बैंकिंग चार्ज की नई दरें लागू की थी.

IPPB में ऑनलाइन इस तरह से खोल सकते हैं अकाउंट

1. सबसे पहले आपको IPPB ऐप को डाउनलोड करना होगा.

2. उसके बाद ‘ओपन अकाउंट’ पर क्लिक करें.

3. अब आप अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर डाल दें.

4. इसके बाद आधार नंबर डालें.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इन योजनाओं से भविष्य बनेगा उज्जवल, जानें कितना मिलता है मासिक ब्याज

5. अब खाता खुलवाने वाले के आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

6. इसके बाद आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी होंगी, जैसे मां का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता और नॉमिनेशन की डिटेल्स आदि.

7. डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा और आप ऐप से अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस योजना से 50 रुपये के बनाए 35 लाख, जानें डिटेल्स