पेगासस (Pegasus) स्पाईवेयर आपके फोन के लिए काफी घातक साबित हो सकता है. इस समय यह काफी चर्चा में है. इसको लेकर कई मोबाइल यूजर्स काफी चिंतित है. काफी सारे यूजर्स के मन में यह सवाल उठता है कि अगर हमारा फोन पेगासस का शिकार हो भी जाए तो हमें पता कैसे चलेगा. तो इसका जवाब हाल ही में निकाल लिया गया है.

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) के रिसर्चर ने एक टूल बनाया है. इससे यह पता लगाना अब संभव हो गया है कि आपको फोन पेगासस से प्रभावित हुआ है या नहीं.

इस टूल का नाम मोबाइल वेरिफिकेशन टूलकिट (MVT) है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए बनाया गया है. रिसर्चर ने कहा कि ये टूल पेगासस स्पाईवेयर के उपस्थिति को किसी भी ऐप से डिटेक्ट कर सकता है. इस टूल को गिटहब से मुफ्त में यूज कर सकते हैं. 

रिसर्चर के अनुसार एक आम यूजर के लिए इस टूल को यूज करना आसान नहीं होगा. वह लोग जो कमांड टाइप करना जानते है उनके लिए इस टूल किट को यूज करने में आसानी होगी. 

ये भी पढ़ेंः क्या है पेगासस स्पाईवेयर? आसान भाषा में समझिए

क्यों खतरनाक है पेगासस स्पाईवेयर

अगर आपके फोन को यह अपनी गिरफ्त में ले चुका है तो यह आपके मैसेज पढ़ सकता है, फोन कॉल ट्रैक कर सकता है और आपके फोन में मौजूद पर्सनल जानकारी चुरा सकता है. 

एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी कैस्परस्की के अनुसार पेगासस एसएमएस, ब्राउजिंग हिस्ट्री, कांटेक्ट और ई-मेल तो देखता ही है इसके साथ ही आपके फोन से स्क्रीनशॉट भी ले सकता है. अगर आसान भाषा में कहें तो आपके फोन में मौजूद कोई भी जानकारी सुरक्षित नहीं है. 

ये भी पढ़ें: YouTube भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Simsim का अधिग्रहण करेगी