सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी Facebook ने होली के त्यौहार के लिए अपने यूजर्स के लिए खास होली थीम Avatar स्टिकर लॉन्च किया है. होली को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने अवतार स्टिकर बनाया है जिससे आप होली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आकर्षक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Holi 2021: कैमिकल वाले रंग ना कर दे आपकी होली को बेरंग, खेलने से पहले करें ये 5 जरूरी काम

फेसबुक ने कहा है कि होली के अवसर पर शुभकामनाएं देने के लिए यूजर्स के लिए खास थीम लॉन्च किया गया है. आपको बता दें भारत में फेसबुक के लाखों यूजर्स हैं.

यह भी पढ़ें- Holi 2021: कोरोना संकट के बीच कैसे खेलें Safe होली? जानें 10 टिप्स

ऐसे बनाएं Facebook अवतार

-अवतार स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले आपको Facebook ऐप डाउनलोड करना होगा या इसे अपडेट कर लें.

-ऐप को खोलने के बाद आपको दाहिने तरफ तीन बटन दिखेगा उसे क्लिक करें.

-इसके बाद आपको नीचे See More का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करें.

-इसके साथ ही आपको अवतार का विकल्प दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें- Holi 2021: क्यों मनाते हैं होलिका दहन? जानें पौराणिक कहानी

-क्लिक करने के बादआपको कई सारे स्किन टोन नजर आएंगे. आप अपनी पसंद से स्किन को चुन सकते हैं.

-स्किन टोन को चुनने के बाद नई स्क्रीन खुलेगी. आप अपनी पसंद से हेयरस्टाइल, फेस शेप, आखों का शेप, नाक, आईब्रो को सलेक्ट कर डन बटन पर क्लिक करें.

-आपका अवतार बनकर तैयार हो जाएगा जो आपके मैसेज और कमेंट बॉक्स में दिखेगा.

अवतार बनने के बाद आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को होली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Holi 2021: क्या आपने भी रखी है घर पर होली पार्टी? तो मेन्यू में शामिल करें हेल्दी फूड आइटम