बेंगलुरु स्थित ई-कॉमर्स की कंपनी फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 90 मिनट में सर्विस देने का वादा कर रही है. यह सर्विस किराने के सामान व अन्य घरेलू सामानों के लिए होगी. इस नई सर्विस का फायदा ग्राहकों तक ‘फ्लिपकार्ट सप्ताह’ के माध्‍यम से पहुंचाया जाएगा.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक किराने के सामान के अलावा, मोबाइल, स्‍टेशनरी का सामान भी इस सर्विस में जोड़ा जाएगा. फ्लिपकार्ट ने कहा है कि इस महामारी के दौरान सप्‍लाई का तरीका बदल चुका है, जिसे देखते हुए सभी की सुविधा के लिए यह एक लंबे समय के अंतराल के लिए जरूरी सर्विसों में से एक होगी.

कंपनी ने कहा कि यह सर्विस सर्वप्रथम बेंगलुरु में शुरू होगी और उसके बाद देश के अन्‍य शहरों में भी होगी. अभी तक इस सर्विस को लॉन्च करने की तारीख तय नहीं हुई है.

नई सेवा फ्लिपकार्ट को किराने का सामान कम समय में डिलीवर करने वाले अमेजन और अलीबाबा-समर्थित बिगबास्केट के साथ प्रतिस्पर्धा में खड़ा करती है. ई-कॉमर्स कंपनी की टक्कर एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी द्वारा समर्थित JioMart से भी होगी.