Apple कंपनी ने अपने लाइव इवेंट 2021 में iPhone 13 के साथ Apple Watch Series को भी लॉन्च किया है. इस वॉच को कंपनी ने नया रूप दिया है. ये फुल कीबोर्ड को सपोर्ट करेगा. कंपनी ने बताया है कि इस वॉच में कई नए फीचर्स एड किए गए हैं. एप्पल वॉज सीरीज 7 की कीमत की शुरुआत 399 डॉलर से होगी. Apple का दावा है कि Apple Watch Series 7 कंपनी की अब तक की सबसे टिकाऊ Apple वॉच है.

यह भी पढ़ेंः Apple का iPhone 13 लॉन्च, 10 प्वाइंट में जानें क्या है फोन में खास

Apple ने कार्यक्रम के जरिए बताया कि सीरीज़ 7, सीरीज़ 6 के सामान्य मानी जा सकती है हालांकि इसमें कई नए फीचर्स एड किए गए हैं जो इसे और खास बनाते हैं. Apple वॉच सीरीज़ 7 में पहला बड़ा बदलाव इसका बड़ा ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले है.

कंपनी ने बताया कि ये वॉचओएस 8 पर चलती है और ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 के सभी फीचर्स भी इस में शामिल हैं. साथ ही इसका कीबोर्ड क्विकपाथ के साथ में हैं. यह ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसी सुविधाओं के साथ आता है.

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 पांच नए एल्युमीनियम कलर में उपलब्ध है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा है. कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टवॉच को 45 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः Tech Tips: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के साथ कर रहे हैं ये गलतियां तो हो जाएं सावधान

Apple वॉच सीरीज़ 7 को एक नया रूप दिया गया है जिसमें एक नया डिस्प्ले है जो स्क्रीन को पहले से और बेहतर बनाता है. नई वॉच सीरीज 7 में बड़ी स्क्रीन होने के चलते यूजर्स को पढ़ने के लिए पहले से ज्यादा बड़ा एरिया मिलेगा.

Apple Watch Series 7 की शुरुआती कीमत $399 (लगभग 29,380 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को वॉच के साथ कई तरह के स्ट्रैप ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ेंः YouTube पर अपने फेवरेट वीडियो को इस तरह करें डाउनलोड, अपनाएं ये आसान टिप्स