बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए एंड्रॉइड (Android) स्मार्टफोन्स (Smartphones) में कई तरह के फीचर्स (Feature) दिए जाते हैं. एंड्राइड स्मार्टफोन में आए दिन नए अपडेट आते रहते हैं. एंड्राइड स्मार्टफोन में एक खास फीचर होता है जिसकी मदद से आप बर्थडे, एनिवर्सरी या किसी खास दिन के मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. लोग अपना बर्थडे या एनिवर्सरी तो याद रखते हैं लेकिन समय आने पर भूल जाते हैं क्योंकि वे काम में व्यस्त होते हैं. ऐसे में Android ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है. इस फीचर की मदद से आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस फीचर के बारे में.

यह भी पढ़ें: Android Mobile हो गया है चोरी, तो इस ऐप से स्विच ऑफ होने पर भी हो जाएगा ट्रैक

यह फीचर आपको बर्थडे और एनिवर्सरी की शुभकामनाएं पहले से शेड्यूल करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही संबंधित तिथि पर अन्य व्यक्ति को मैसेज प्राप्त होगा. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें कोई खास दिन याद नहीं रहता. ऐसे में यह फीचर काफी काम आ सकता है. आपको बता दें शेड्यूल्ड मैसेज तभी डिलीवर होगा जब आपका फोन वाईफाई या डेटा से कनेक्ट होगा. साथ ही, यह सुविधा केवल Android 7 या नए सीरीज चलाने वाले फोन के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: आज ही डिलीट कर दें ये खतरनाक ये Apps, वरना हो सकता है आपको नुकसान

मैसेज को इस तरह करें शेड्यूल

अपने Android स्मार्टफ़ोन पर Google मैसेज ऐप खोलें

अब उस कॉन्टैक्ट को चुनें जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं और मैसेज टाइप करें.

इसके बाद सेंड बटन पर टैप करके होल्ड करें.

सामने आपको शेड्यूल्ड सेंड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

ऐसा करते ही आपके सामने दूसरे दिन के लिए 3 टाइम स्लॉट खुल जाएंगे.

आप इनमें से किसी भी स्लॉट का चयन कर सकते हैं या आप अपनी पसंद के अनुसार पिक डेट एंड टाइम पर क्लिक करके दिन और समय का चयन कर सकते हैं.

सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.

अब कन्फर्म करने के लिए सेव पर क्लिक करें.

इसके बाद आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा.