Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होते ही रोमांच देखने को मिल रहा है. IPL के 16वें सीजन शुरू होते ही बल्लेबाजों और गेंदबाजों के रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं. आईपीएल 2023 के चौथे मैच में राजस्थान और हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच रहा. राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से जबरदस्त शिकस्त दे दी. वहीं, इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2023 में धमाकेदार शुरूआत की है और उनकी फिरकी में हैदराबाद के बल्लेबाज फंस गए. वहीं, युजवेंद्र ने मैच में 4 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Yuzvendra Chahal का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड

Yuzvendra Chahal टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट का आंकड़ा छू कर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. यानी टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेनेवाले युजवेंद्र पहले भारतीय गेंदबाज हैं. वहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. युजवेंद्र ने अब तक 169 विकेट IPL में हासिल किये हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या होता है Impact Player? तुषार देशपांडे बने IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर

युजवेंद्र अगले मैच में हासिल करेंगे एक और रिकॉर्ड

उम्मीद है वह इस सीजन आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो (183) के नाम है. वहीं, दूसरे स्थान पर 170 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए युजवेंद्र चहल को केवल एक विकेट की जरूरत है. जो निश्चित ही अगले मैच में हो जाएगी. वहीं, टॉप पर पहुंचने के लिए 14 विकेट की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः Faf du plessis ने क्यों कहा ‘ई साला कप नहीं’ Virat Kohli हो गए लोटपोट, Video Viral

राजस्थान की टीम और जोश बटलर का रिकॉर्ड

वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मैच में राजस्थान के जोश बटलर ने IPL 2023 के सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 20 गेंद में 50 रन बनाए. इसके साथ ही राजस्थान ने इस मैच में पावर प्ले का रिकॉर्ड बनाया. राजस्थान ने अपना पावर प्ले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं आईपीएल में छठा सबसे तेज पावर प्ले रन बनाया है.

राजस्थान-हैदराबाद मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी कर 203 रन बनाए थे. इसमें यशस्वी, जोश और संजु सैमसन तीनों अर्धशतक जड़े. वहीं, हैदराबाद की टीम 131/8 रन ही बना सकी और 72 रन से मैच हार गई. राजस्थान की ओर से सबसे अधिक युजवेंद्र ने 4 विकेट हासिल किये. जबकि टेरेंट बोल्ट को 2, अश्विन और होल्डर को 1-1 विकेट हासिल हुआ.