Impact Player: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कई नियमों को बदलाव हुआ है. इसमें इम्पेक्ट प्लेयर (Impact Player) का नियम जोड़ा गया है. इस नियम का फायदा टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उठाया. एमएस धोनी IPL 2023 में पहले कप्तान हैं जिन्होंने Impact Player के नियम को इस्तेमाल किया है. धोनी ने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को Impact Player के रूप में इस्तेमाल किया. इसके साथ ही IPL इतिहास में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन गए हैं.

तुषार देशपांडे को कप्तान धोनी ने अंबाती रायडु के स्थान पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा. वहीं, तुषार देशपांडे एक विकेट भी हासिल की. तुषार ने गुजरात के सबसे धुरंधर बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट चटकाया. जिन्होंने धुआंधार 62 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 में पहला अर्धशतक, चौका और छक्का लगाने वाला खिलाड़ी, किसने लिया पहला विकेट

यह भी पढ़ेंः Kane Williamson Injured: केन विलियमसन होंगे IPL से बाहर! लगी भयानक चोट

क्या होता है ये Impact Player

आईपीएल 2023 में इम्पेक्ट प्लेयर का नियम पहली बार लागू किया गया है. इसके तहत टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे. कप्तान इन सब्सीट्यूट खिलाड़ियों में से एक को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में चुनेगी. इस खिलाड़ी का इस्तेमाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीम मैच में किसी भी समय कर सकेंगी. इसका मतलब ये है कि, इम्पैक्ट प्लेयर को पूरे मैच में कभी भी बुलाया जा सकता है. इसके लिए कोई ओवर लिमिट नहीं हैं. बल्लेबाजी टीम किसी भी ओवर के समाप्त होने, किसी भी प्लेयर के रिटायर्ड हर्ट होने या विकेट गिरने के बाद उसे बल्लेबाजी के लिए बुला सकती है.

इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग 11 में शामिल होते ही अपने पूरे 4 ओवर डाल सकेगा. भले ही वह उस गेंदबाज की जगह लाया गया हो जिसने अपने 4 ओवर का कोटा पूरा कर लिया हो. इससे गेंदबाजी करने वाली टीम किसी भी गेंदबाज को रिप्लेस करके इम्पैक्ट प्लेयर को बुला सकती है और उससे चार ओवर करवा सकती है.

आपको बता दें, इम्पैक्ट प्लेयर का मतलब ये नहीं है कि वह टीम के 11 खिलाड़ियों के अलावा होगा. ऐसा नहीं है कि वह 12वें प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा.