T20I Highest Wicket Taker (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से जीता. इस सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी महंगे साबित हुए थे, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए न सिर्फ जोरदार वापसी की बल्कि अब वे इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं. निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट झटक कर चहल संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज (T20I Highest Wicket Taker Team India) बन गए हैं. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है. अगर वे इस मुकाबले में 1 विकेट हासिल कर लेते तो वे टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः Ind vs SL: Arshdeep Singh ने गौतम गंभीर को अपनी गेंद से दिया करारा जवाब, बोलती बंद कर दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. इसी के साथ उन्होंने 74 मुकाबलों में 90 विकेट हासिल कर लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्होंने 87 मैच खेलकर 90 विकेट हासिल किए और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है.

यह भी पढ़ेंः Surya Kumar Yadav highest T20I score: सूर्यकुमार यादव का T20I में सर्वाधिक स्कोर क्या है?

टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज