भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने टोक्यों ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. वह फ़ाइनल में ROC के दो बार के विश्व चैंपियन ज़ावुर यूगुइव (Zavur UGUEV) से हार गए. ये टोक्यो ओलंपिक में भारत का पांचवा मेडल है. वहीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के बाद दूसरा सिल्वर मेडल है. 

टोक्यो 2020 की पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में रवि दहिया को ROC के ज़ावुर ने 7-4 के स्कोर के अंतर से हराया. स्वर्ण पदक ज़ावुर के नाम रहा. रवि कुमार का ये सिल्वर मेडल, सुशील कुमार (2012 लंदन ओलंपिक) के अलावा कुश्ती में आया भारत का सिर्फ दूसरा ओलंपिक सिल्वर मेडल है.  

गोल्ड मेडल मैच के पहले 2 अंक ज़ावुर ने बटोरे. इसके बाद रवि ने दांव लगाते हुए बराबरी की. लेकिन फिर ज़ावुर ने स्कोर को 4-2 कर लिया. दूसरे पीरियड में भी रूसी पहलवान ने पहले अंक बटोरकर स्कोर 7-2 कर लिया. रवि ने फिर 2 अंक बटोरे, लेकिन रूसी पहलवान उनके खेल के तरीके का पूरी तरह होमवर्क करके आया था. ऐसे में उसने रवि को कोई भी दांव नहीं लगाने दिया. 

आपको बता दें कि ज़ावुर के साथ रवि की 2019 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई थी और उस मुकाबले में भी ज़ावुर ही भारी पड़े थे. 

यह भी पढ़ें: दुनिया की नंबर-1 पहलवान विनेश फोगाट का Tokyo Olympics में सफर खत्म, खाली हाथ लौटेंगी

कैसे फ़ाइनल में पहुंचे थे 

रवि कुमार दहिया ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरिस्लाम सनायव (Nurislam SANAYEV) को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वह ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय रेसलर थे. इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में सुशील कुमार ने फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल जीता था. 

इससे पहले रवि दहिया ने बुल्गारिया के वैलेंटाइनोव जॉर्जी को तकनीकी श्रेष्ठता से 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. रवि ने पहले राउंड में बुल्गारिया के पहलवान को 6-2 से हराया था. दूसरे राउंड में वैलेंटाइनोव ने पलटवार की कोशिश की और 2 अंक बटोरे, लेकिन रवि ने भी अंक बटोरना जारी रखा और अंतर को 10 अंक का करते हुए मुकाबला खत्म कर दिया.