इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket) के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 35 वर्षीय मॉर्गन का क्रिकेटिंग करियर लगभग 16 साल का रहा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉर्गन का ये फैसला टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से ठीक पहले आया है.

यह भी पढ़े: उमरान मलिक नहीं भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ दिया सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड!

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर ही है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में एक टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. सीमित ओवर्स की सीरीज का आगाज 7 जुलाई 2022 से होगा.

यह भी पढ़े: रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ‘काला जादू’ करा रखा है!

इयोन मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल वनडे कप्तान रहे. उनकी ही कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली बार साल 2019 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता. मॉर्गन ने 128 वनडे मुकाबलों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें टीम को 76 में जीत हासिल हुई.

इयोन मॉर्गन ने अपने करियर में कुल 248 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 14 शतकों के साथ उन्होंने 7701 रन बनाए. वहीं, टेस्ट में मोर्गन को ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने सिर्फ 16 टेस्ट खेले जिसमें दो शतकों के साथ उन्होंने 700 रन बनाए.