भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत बनाम आयरलैंड के पहले टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले ओवर के लिए गेंद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बुलाया गया. आगे जो हुआ वह सुनकर आप चौंक जाएंगे.

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद 201 kmph की रफ्तार से फेंककर सनसनी मचा दी. उनकी अगली गेंद की रफ्तार 208 kmph रही. भुवनेश्वर कुमार 130-145 kmph पर अच्छी गेंदबाजी करते है. वे इतनी तेज गेंदबाजी कर सकते है, इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है.

स्पीडोमीटर की गलती से बना रिकॉर्ड

हुआ यूं की जैसे ही भुवनेश्वर ने ओवर की दूसरी बॉल डाली, स्पीडोमीटर (Speedometer) ने उस बॉल की स्पीड 201 KMPH दिखाई, इसके बाद एक बॉल की स्पीड 208 KMPH दिखाई दी. कहा जा रहा है कि स्पीडोमीटर की गलती से भुवनेश्वर कुमार ने अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी है. तकनीकी गड़बड़ी होने से उनकी गेंदों की स्पीड 200 के पार दिखाई दी. बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में 161.3 kph की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है.

यह भी पढ़े: IRE vs IND 2nd T20I Dream11 prediction: हार्दिक को कप्तान, इन्हें बनाएं उपकप्तान

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लिए मजे

जैसे ही भुवनेश्वर कुमार की गेंद 208 kmph की रफ्तार से होना बताया गया, वैसे ही सोशल मीडिया (Social media) पर लोगों ने इसे आड़े हाथों लिया और जमकर मजे लेना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़े: IND vs ENG: रोहित शर्मा टेस्ट से होंगे बाहर? टीम के साथ जुड़ेंगे मयंक अग्रवाल

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, अगर हसन अली ‘219 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं तो भुवनेश्वर कुमार 201 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी क्यों नहीं कर सकता.’

वहीं किसी और ने लिखा, “शोएब अख्तर, उमरान मलिक कौन??? भुवी ने अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी.”

यह भी पढ़े: DD Sports पर होगा भारत के वेस्टइंडीज दौरे का सीधा प्रसारण, जानें शेड्यूल

सोशल मीडिया पर भुबनेश्वर कुमार की गेंद की गति पर खूब मीम्स वायरल हो रहे है. ट्वीटर पर भी लगातार ट्वीट कर लोग खूब मजे ले रहे है.