World Cup Warm Up Match: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया कल यानी 30 सितंबर से विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर देगी. भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच गुवाहाटी में होना है. वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होने हैं. उससे पहले सभी टीमें वॉर्मअप मैच के जरिए प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को परखना चाहेंगी. भारतीय टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप टीम में आखिरी वक्त पर बदलाव किए गए. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह सीनियर खिलाड़ी और ऑफ स्पिनर आर अश्विन को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप के टीम में आश्विन इन अक्षर आउट, रोहित ने भी की तारीफ़

बेयरस्टो जड़ चुके हैं 2 शतक (World Cup Warm Up Match)

जॉनी बेयरस्टो अपने विस्फोटक बल्लेबाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ वनडे की 16 पारियों में 42 की औसत से 627 रन बनाए हैं. 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. 124 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. स्ट्राइक रेट 105 है. संन्यास से वापसी करने वाले टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 17 पारियों में 35 की औसत से 522 रन बनाए हैं. 5 अर्धशतक लगाए हैं. 99 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और स्ट्राइक रेट 104 है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले इन 5 टीमों के 5 स्टार खिलाड़ी बाहर, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा

मोईन ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है

भारतीय पिचों पर मोईन अली इंग्लैंड के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. स्पिन गेंदबाजी के अलावा वह शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं. भारत के खिलाफ मोईन ने 14 पारियों में 27 की औसत से 377 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाए हैं. 67 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95 का रहा. उन्होंने ऑफ स्पिनर के तौर पर भारत के खिलाफ 9 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भी कोई हल्के में नहीं लेना चाहेगा.