World Cup Qualification Scenario: वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे भी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गई है. विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 राउंड मुकाबले में स्कॉटलैंड ने मेजबान जिम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया. इस हार के बाद जिम्बाब्वे का नेट रन रेट -0.099 हो गया और स्कॉटलैंड के समान 6 अंक होने के बावजूद जिम्बाब्वे अंक तालिका में नीचे गिर गया. इससे पहले जिम्बाब्वे श्रीलंका से हार चुकी थी. इससे जिम्बाब्वे का नेट रन रेट काफी कम हो गया. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 17 ओवर शेष रहते हराया था.

विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में जिम्बाब्वे की स्थिति मजबूत थी. दो मैच शेष रहने पर जिम्बाब्वे के 6 अंक थे लेकिन टीम क्वालीफिकेशन के लिए जरूरी 2 अंक हासिल नहीं कर सकी और अब लगातार दूसरा विश्व कप नहीं खेलेगी. विश्व कप में भाग लेने वाली 10वीं टीम कौन सी होगी? यह गुरुवार को नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच से पता चल जाएगा. श्रीलंका पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है और अब खाली हुई एक जगह के लिए स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें: Team India: टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, बायजू की हुई छुट्टी

नीदरलैंड-स्कॉटलैंड कैसे क्वालिफाई कर सकते हैं? (World Cup Qualification Scenario)

अगर नीदरलैंड गुरुवार को स्कॉटलैंड को हरा देता है, तो 3 टीमें – जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड 6 अंकों के साथ सुपर-6 राउंड को समाप्त करेगी. नीदरलैंड का नेट रन रेट भी (-0.042) है लेकिन जिम्बाब्वे (-0.099) से बेहतर है. जीत के साथ इसमें सुधार होगा. इससे यह साफ हो जाएगा कि सुपर-2 राउंड में जिम्बाब्वे टॉप-2 टीमों में शामिल नहीं होगी.

स्कॉटलैंड की राह आसान है. अगर वह नीदरलैंड को हरा देता है तो विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा. लेकिन स्कॉटलैंड हारकर भी क्वालिफाई कर सकता है, इसके लिए नीदरलैंड्स से उसकी हार का अंतर थोड़ा कम होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान? अब मैच खेलने से पहले कर रहा ये उपाय

नीदरलैंड के पास भी मौका

अगर नीदरलैंड 250 रन बनाता है तो स्कॉटिश टीम नेट रन रेट में आगे रहने के लिए 31 रन तक का नुकसान झेल सकती है. अगर नीदरलैंड स्कॉटलैंड को 32 या उससे अधिक रनों से हरा देता है तो उसका नेट रन रेट स्कॉटलैंड से ऊपर हो जाएगा. वहीं, अगर स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करता है और 250 रन बनाता है, तो नेट रन रेट के मामले में स्कॉटलैंड नीदरलैंड से आगे रहेगा, अगर नीदरलैंड 44.1 ओवर के बाद यह लक्ष्य हासिल कर लेता है. अगर नीदरलैंड इससे पहले यह लक्ष्य पूरा कर लेता है तो नीदरलैंड आगे निकल जाएगा और विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.