World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को एक तरफ अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अफगानिस्तान से पाकिस्तान की हार उसे दोहरी मार पड़ी है. भारत से तो वह सालों से हार रही है. लेकिन अफगानिस्तान से मिली हार को पाकिस्तान पचा नहीं पा रही है. World Cup 2023 में पाकिस्तान की हार से उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टीम के कप्तान, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है और बाबर की कप्तानी के लिए शर्त रखी है.

खबरों के अनुसार, पाकिस्तान अगर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो कप्तान बाबर आजम और सपोर्ट स्टाफ पर कार्रवाई करेगी. पीसीबी की मीटिंग में इस बात की सहमति हो गई है कि, अगर सेमीफाइनल में टीम नहीं पहुंचती है तो बाबर आजम से कप्तानी छीन ली जाएगी. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि, मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न, मोर्नी मार्कल, एंड्रयू पुटिक और मैनेजर रेहान उल हक को भी वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Batter Ranking में वर्ल्ड कप के बाद होगा बड़ा फेरबदल, नंबर वन के दावेदारी विराट और रोहित भी शामिल

World Cup 2023 में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल पहुंचा मुश्किल

पाकिस्तान टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेल चुका है और इसमें केवल दो ही मुकाबले में उसे जीत हासिल हुई है. प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान 4 प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है. अब उसे अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसी बाकी सभी 4 मैच में जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा नेट रन रेट (NRR) को भी बेहतर रखना होगा. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के लिए ये भी जरूरी है कि, बाकी चार टीम 14 प्वाइंट तक न पहुंचे. अब ऐसे में पाकिस्तान को कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है.

यानी अब बाबर आजम की कप्तानी कोई चमत्कार ही बचा सकता है. सेमीफाइनल से निकलते ही बाबर आजम की कप्तानी चली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: रोहित शर्मा के सामने बड़ा असामंजस्य, Playing XI में किसे करें बाहर

बताया जा ता है कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बाबर आजम को अपनी पसंदीदा टीम चुनने की पूरी आजादी दी गई थी. इसलिए उन्होंने अपने पसंद के 15 खिलाड़ियों का चयन किया था. ऐसे में सेमीफाइनल टीम नहीं पहुंचती है तो बाबर को कप्तानी छोड़नी पड़ेगी.