Women IPL 2023 News in Hindi: साल 2023 में तमाम द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट्स के अलावा पहली बार महिला आईपीएल (Women IPL 2023 Auction) का भी आयोजन होगा. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा खिलाड़ियों को भेजे गए दस्तावेजों के अनुसार, महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए टीम का चयन खिलाड़ियों की नीलामी के जरिए होगा. महिलाएं आईपीएल (Women IPL 2023) को लेकर अभी तक किसी भी तरह की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इसके अलावा इसमें हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी को लेकर भी अभी तक कुछ साफ नहीं है.

यह भी पढ़ें: BCCI Chief Selector: सबको पछाड़ चेतन शर्मा फिर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, देखें नई कमेटी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं आईपीएल के लिए फरवरी में ऑक्शन का आयोजन होगा. भारतीय खिलाड़ियों के लिए भेजे गए डाक्यूमेंट्स में बीसीसीआई ने कैप्ड और अनकैप्ड दोनों क्रिकेटरों को खिलाड़ी ऑक्शन रजिस्टर में दर्ज करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है. बता दें कि इसकी समय सीमा 26 जनवरी शाम 5 बजे रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के फैंस के लिए खुशखबरी! घुटने की सर्जरी को लेकर आई बड़ी अपडेट

कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की इतनी होगी बेस प्राइस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला आईपीएल के लिए होने वाले ऑक्शन में कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें 50, 40 और 30 लाख रुपये शामिल है. अगर हम अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइस की बात करें तो वो 20 और 10 लाख रुपये रखी गई है.

मौजूदा आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार, ऑक्शन रजिस्टर में 5 फ्रेंचाइजी की छंटाई की जाएगी. ऐसा इसलिए ताकि नीलामी सूची तैयार की जा सके, जिसे बाद में बोली के लिए पेश किया जाएगा. एक और जरूरी बात बता दें कि ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों की बोली नहीं लग पाएगी, लेकिन ‘पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी पूल’ में मौजूद होंगी, उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट चुना जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने जड़े 3 दिन में 2 शतक, जानें कौन हैं वो

बता दें कि महिला आईपीएल के लिए होने वाले मीडिया राइट्स ऑक्शन को बीसीसीआई की तरफ से कुछ दिन के लिए टाला गया है. अब इसका आयोजन 16 जनवरी 2023 को होगा.