दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का वीडियो वायरल हो रहा है. इमरान ताहिर 43 की उम्र के हैं लेकिन उनका जोश अभी भी नई उम्र जैसा है. उन्होंने मौजूदा ‘द हंड्रेड 2022’ में दिखा दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. इमरान ताहिर ने एक मैच में फुटबॉल मेगास्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टेप ‘सिउ’ को कॉपी किया.

यह भी पढ़ेंः ICC FTP 2023-27: ICC ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें भारत कब-किससे खेलेगा

दरअसल, इमरान ताहिर बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मैच के दौरान इंग्लैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज डेविड मालन का बेशकीमती विकेट हासिल करने के बाद जश्न मनाया. इमरान ने दौड़ के पहले अपना सेलिब्रेशन किया और फिर इसके बाद रोनाल्डो के अंदाज में विकेट का जश्न मनाया. वीडियो को ‘द हंड्रेड’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ेंः NED vs PAK: बाबर आजम का ODI में एक और कारनामा, कोहली-रिचर्ड्स को पछाड़ा

यह भी पढ़ेंः आयरलैंड के 2011 वर्ल्ड कप के हीरो Kevin O’Brien ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा

बता दें, ‘सिउ’ रोनाल्डो का ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन है. रोनाल्डो गोल करने के बाद इस तरह से जश्न मनाते हैं. वैसे इस जश्न के तरीके को कई और खिलाड़ियों ने भी कॉपी की है. आपको बता दें, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पिछले मौकों पर इसी तरह से जश्न मनाया है. श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा मेसी का स्टाइल कॉपी करते है.

यह भी पढ़ेंः तिरंगे के साथ फोटो की वजह से Rohit Sharma क्यों हुए ट्रोल, फैंस ने लगाई क्लास

मैच की बात करें तो ताहिर ने अपनी 20 गेंदों पर एक विकेट लिया. मुकाबले को फीनिक्स ने 7 विकेट से अपने नाम किया. फिल्डिंग चुनने के बाद फीनिक्स ने रॉकेट्स को 145/6 तक सीमित कर दिया और जवाब में 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल किया.