आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के चलते कई सेलीब्रिटीज
और खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से समस्त देशवासियों को बधाइयां दी. लेकिन
ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को क्या पता था कि अपने इस बधाई पोस्ट
के चलते वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो जाएंगे. जी हां, दरअसल रोहित शर्मा ने
15 अगस्त के दिन फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उन्होंने हाथ में तिरंगा
लिए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. लेकिन फैन्स ने उनकी इस तस्वीर में गलती ढूंढ निकाली और सोशल मीडिया
पर फैन्स ने फोटो को ज़ूम करते हुए लिखा कि यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है. बस फिर
क्या था रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले न्यू हेयरस्टाइल में दिखे Hardik Pandya, शेयर की अपनी नई फोटो

बस फिर तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बारिश हो
गई और यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने तो रोहित शर्मा की
फोटो को मेंशन करते हुए लिखा कि हैप्पी फोटोशॉप कप्तान. वहीं कुछ ने लिखा की मुझे
लग रहा था कि सिर्फ झंडे को ही फोटोशॉप किया गया है, लेकिन यहां तो रॉड भी फोटोशॉप
की गई है. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिख डाला कि इतना पैसा होने के बाद भी रोहित
शर्मा एक झंडा नहीं खरीद पाया और फोटोशॉप की मदद लेनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: अनुष्का और विराट ने फहराया तिरंगा, मोहम्मद शमी ने भी शेयर किया वीडियो

हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन
दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं. अब वह सीधे एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. आपको
बता दें कि एशिया कप इस बार यूएई में खेला जा रहा है और टी-20 फॉर्मेट में होगा.
27 अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है, लेकिन टीम इंडिया का सफर 28 अगस्त से शुरू होगा. वहीं सबसे खास बात
यह है कि इस टूर्नामेंट में भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान टीम के साथ पड़ेगा.
इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.