विराट कोहली को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नियुक्त किए जाने के बाद से कयासों का दौर जारी है. कई लोगों को खराब लगा कि विराट कोहली को अचानक कप्तानी से हटा दिया गया और उन्हें उनकी सेवाओं के लिए शुक्रिया तक नहीं कहा गया, जबकि उनका जीत प्रतिशत किसी भी भारतीय कप्तान से बेहतर है. हालांकि, कई लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया. इस ऐलान के बाद से कई तरह की बातें हो रही हैं, इसी बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बोले- मेरे और रोहित शर्मा के बीच में कोई मनमुटाव नहीं है

खेलो इंडिया अंडर-21 महिला हॉकी लीग का शुभारंभ करने पहुंचे खेल मंत्री व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है. 

अनुराग ठाकुर ने कहा, “कोई भी खेल से बड़ा नहीं है. मैं आपको यह जानकारी नहीं दे सकता कि किस खिलाड़ी और किस खेल में क्या चल रहा है. यह संबंधित एसोसिएशन का काम है. यह संबंधित एसोसिएशन के लिए है कि वह इस मामले से निपटे. यह उसी तरह बेहतर होगा.” 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने साफ किया- वो साउथ अफ्रीका में ODI टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं

टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में आगामी सीरीज से बाहर होने के बाद, रिपोर्टें सामने आईं कि कोहली वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. हालांकि, विराट कोहली ने खुद साफ़ कर दिया है कि वह ODI टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं. 

विराट कोहली ने रोहित के साथ रिश्तों पर सफाई देते हुए कहा है कि रोहित शर्मा और मेरे बीच में कोई मनमुटाव नहीं है. विराट ने कहा कि मैं ये पिछले दो साल से कह रहा हूं और अब थक गया हूं. 

यह भी पढ़ें: दादा को रोहित हैं पसंद, गांगुली बोले-विराट कोहली के बिना भी टीम जीती