पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने शुक्रवार (12 अगस्त) को भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारतीय टीम में वह गहराई है कि वो पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में हरा देगी. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच पोंटिंग ने ये भी कहा कि भारतीय टीम एशिया कप की ट्रॉफी जीत सकती है. बता दें कि भारतीय टीम 27 अगस्त से UAE में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है. भारतीय टीम को 28 अगस्त को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है. 

पोंटिंग ने कहा- भारत एशिया कप जीतेगा

रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, “सिर्फ एशिया कप ही नहीं, किसी भी टूर्नामेंट में भारत को हराना बहुत कठिन है. हर बार जब हम टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि भारत ज्यादा मजबूत नजर आता है. उनकी गहराई निश्चित रूप से बाकी टीमों की तुलना में बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीत जाएगा.” 

यह भी पढ़ें: Asia Cup Winners List 1984 to 2018: जानें अब तक किस टीम ने कब-कब जीता है क्रिकेट का एशिया कप

पोंटिंग ने पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी माना

रिकी पोंटिंग ने 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाक मैच के बारे में कहा, “मैं पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले को जीतने के लिए भारत के साथ रहूंगा. मैं पाकिस्तान की उपेक्षा नहीं कर रहा, क्योंकि वे एक अवश्विसनीय क्रिकेट खेलने वाला देश है, जो लगातार बेहतरीन खिलाड़ियों को मंच देता है.” 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 14 बार आमने-सामने आये हैं, जिसमें भारत ने आठ बार जीत दर्ज की है जबकि पांच बार नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में रहा है.

Asia Cup 2022 full schedule

* अगस्त 27, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, पहला मैच, ग्रुप बी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे 

28 अगस्त, भारत बनाम पाकिस्तान, दूसरा मैच, ग्रुप ए

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

अगस्त 30, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, तीसरा मैच, ग्रुप बी

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

शाम के 7:30 बजे

अगस्त 31, भारत बनाम TBC, चौथा मैच, ग्रुप ए

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

01 सितंबर, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 5वां मैच, ग्रुप बी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

02 सितंबर, पाकिस्तान बनाम TBC, छठा मैच, ग्रुप ए

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

शाम के 7:30 बजे

सितंबर 03, TBC बनाम TBC, सुपर फोर, मैच 1 (बी1 बनाम बी2)

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

शाम के 7:30 बजे

सितम्बर 04, TBC बनाम TBC, सुपर फोर, मैच 2 (ए1 बनाम ए2)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

सितम्बर 06, TBC बनाम TBC, सुपर फोर, मैच 3 (ए1 बनाम बी1)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

सितम्बर 07, TBC बनाम TBC, सुपर फोर, मैच 4 (ए2 बनाम बी2)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

सितम्बर 08, TBC बनाम TBC, सुपर फोर, मैच 5 (ए1 बनाम बी2)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

सितम्बर 09, TBC बनाम TBC, सुपर फोर, मैच 6 (बी1 बनाम ए2)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

11 सितंबर, TBC बनाम TBC, फाइनल

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

शाम के 7:30 बजे

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK मैच की प्लेइंग XI, अश्विन-कार्तिक को रखा बाहर

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड (India squad for Asia cup 2022): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

स्टैंड बाय प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर. 

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan squad for Asia cup 2022): बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी.  

यह भी पढ़े: Asia Cup Schedule, IND PAK Squad: एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल और फुल स्क्वॉड

6 टीमों के बीच खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम हिस्सा लेंगी. वहीं एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 खेलेगी. इस टूर्नामेंट के मैच शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) के पास है.

ए ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीम

बता दें कि इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है और बी ग्रुप में अफगानिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें है.16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं.