मध्य प्रदेश के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Rajasekaran Iyer) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020 (Vijay Hazare Trophy) में पंजाब के खिलाफ 146 गेंद में 198 रन की जबरदस्त पारी खेलकर अपने आने का ऐलान कर दिया था.

वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2021 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने खरीदा. वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में RCB के खिलाफ नाबाद 41 रन की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने अगले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ 53 रन की पारी खेली.   

ये भी पढ़ें: ICC ने रिलीज किया T20 World Cup 2021 का एंथम वीडियो

कौन हैं वेंकटेश अय्यर?

इंदौर में जन्मे वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं. वेंकटेश राईट आर्म मीडियम गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट ए और 40 टी20 मुकाबले खेले हैं.  KKR ने वेंकटेश को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. 

25 दिसंबर 1994 में मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में वेंकटेश बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ के माध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. वेंकटेश ने 2015 में लिस्ट और टी20 डेब्यू किया था, जबकि 2018 में पहली बार फर्स्ट वलास क्रिकेट खेला. वेंकटश मध्य प्रदेश की अंडर-16 टीम के लिए भी खेले हैं.  

ये भी पढ़ें: क्रिकेट से हटा ‘बैट्समैन’ शब्द, MCC के इस ऐतिहासिक फैसले के मायने समझें