आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) की मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है और इसे UAE और ओमान में संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 के बीच किया जाना है. लेकिन इससे पहले आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का एंथम वीडियो रिलीज किया है. आईसीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे जारी किया है.

डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुछ खेल प्रेमियों को दिखाया गया है. इसके अलावा वीडियो के अंत में उन सभी टीम के कप्तानों के एनिमेट कार्टून का प्रयोग किया गया है जिन्होंने टूर्नामेंट में पहले ही जगह बनाई हुई है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी नजर आए. बता दें वह टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार कप्तानी करेंगे.

यह भी पढ़ेंः ‘ओवर-स्पीडिंग का चालान काटो’, Anrich Nortje ने गेंद को ‘गोली’ बना दिया, खुद देख लीजिए

इस वीडियो को जारी करने के तुरंत बाद ही ये वायरल हो गया है और खूब सारे व्यू आ चुके हैं. इस एंथम वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इसमें उन सभी देशों के बारे में दिखाया गया है जिनको इस बार के आइसीसी टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. इसमें मेजबान भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का आरोप- ओम प्रकाश मिश्रा ने कैंसिल कराई PAK-NZ सीरीज

भारतीय कप्तान कोहली खिलाड़ियों के समूह की अगुआई करते हैं. इसमें मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और अफगानिस्तान के राशिद खान भी शामिल हैं. कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देश हिस्सा लेंगे.

पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. इस बार टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी. इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी. प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: शिखर धवन उर्फ गब्बर का IPL में रौला, विराट-रोहित भी उनके सामने फीके पड़े