रागला वेंकट राहुल (Weightlifter Ragala Venkat Rahul) आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से आने वाले एक भारतीय भारोत्तोलक (Weightlifter) हैं. राष्‍ट्रमंडल खेल 2018 में रागला वेंकट राहुल भारत के चौथे स्‍वर्ण पदक विजेता थे. उन्होंने चीन के नानजिंग में साल 2014 में हुए युवा ओलम्पिक खेलों में भारत की ओर से 77 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता था जो कि भारत का युवा ओलम्पिक खेलों में भारोत्तोलन (Weightlifting) का पहला पदक था.

यह भी पढ़े: कौन हैं बिंद्यारानी देवी?

रागला वेंकट राहुल का जीवन परिचय 

रागला वेंकट राहुल का जन्‍म 16 मार्च 1997 को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) राज्‍य के गुंटूर नामक जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम मधु रागला है और मां का नाम नीलिमा है. उनके माता-पिता ने ही उन्हें खेलों में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. राहुल ने आठ साल की छोटी सी उम्र में ही भारोत्‍तोलन का प्रशिक्षण शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़े: कौन हैं गुरुराजा पुजारी?

रागला वेंकट राहुल शिक्षा

रागला वेंकट राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आंध्र प्रदेश के गुंटूर में ही हासिल की. बाद में उन्‍होंने तेलंगाना स्थित स्‍पोर्ट्स स्‍कूल में भारोत्तोलन का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया. यहां उन्हें कोच माणिक्‍यला राव ने वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग दी. (Ragala Venkat Rahul Coach) फिलहाल रागला वेंकट राहुल दक्षिण मध्‍य रेलवे में भी अच्छे पद पर काम करते हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं संकेत महादेव सरगर?

रागला वेंकट राहुल उपलब्धियां 

• उन्होंने 2017 में सी.डब्ल्यू.जी. के यूथ और जूनियर वर्ग की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक हासिल किए.

• साल 2014 में नानजिंग में हुए ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेलों में रागला वेंकट राहुल ने 77 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया. युवा ओलंपिक में भारोत्तोलन प्रतियो‍गिता में यह भारत का पहला पदक था.

• कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018 में रागला वेंकट राहुल (Ragala Venkat Rahul CWG) ने वेट लिफ्टिंग में भारत का चौथा स्वर्ण पदक जीता.

• अप्रैल 2018 में में राहुल ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.