लवलीना बोरगोहेन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें सीधे DSP पद पर नियुक्त किया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लवलीना को नियुक्ति पत्र सौंपा है. आपको बता दें, लवलीना बोरगोहेन से असम सरकार ने वादा किया था कि उनकी नियुक्ति डीएसपी पद के लिए की जाएगी. उनके नाम पर एक स्टेडियम भी बनाने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव: सपा को लगा बड़ा झटका! मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव ने BJP जॉइन की

दरअसल, लवलीना बोरगोहेन मुक्केबाज खिलाड़ी है जिन्होंने ओलंपिक 2020 में देश के लिए कास्य पदक जीता था. लवलीना ओलिंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बनीं थी. यही नहीं, वह 125 साल के ओलिंपिक इतिहास में असम की पहली एथलीट हैं, जिन्होंने मेडल जीता है. इसके अलावा लवलीन ओलंपिक पोडियम पर अपना सफर समाप्त करने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई.

यह भी पढ़ेंः Lata Mangeshkar health: अभी ICU में हैं लता मंगेशकर, COVID के साथ निमोनिया भी हुआ

गौरतलब है कि 23 साल की महिला मुक्केबाज लवलीना सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार गई थी. पहली बार ओलिंपिक खेल रहीं लवलीना को 0-5 से शिकस्त का सामना करते हुए ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था.

लवलीना एक भारतीय मुक्केबाज है जिन्होंने 2018 और 2019 के एइबीए विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कास्य पदक जीता था. इन्होंने दिल्ली में हुए प्रथम भारतीय ओपन अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता और गुवाहाटी में हुए द्वितीय भारतीय ओपन अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता.

यह भी पढ़ेंः Swami Prasad Maurya बोले- ना BJP छोड़ी है और ना ही सपा में शामिल हुआ हूं!

बोरगोहेन के करियर का सबसे बड़ा अवसर तब आया जब उन्हें 2018 के राष्ट्रमंडल में वेल्टरवेट मुक्केबाज़ी श्रेणी में भाग लेने के लिए चुना गया. हालांकि क्वाटरफाइनल में वह ब्रिटेन की सैंडी रयान एस हार गई.

बोरगोहेन का जन्म 2 अक्टूबर 1997 को, असम के गोलाघाट जिले में हुआ था. उनके माता-पिता का नाम टिकेन बोरगोहेन और मामोनी बोरगोहेन है.

लवलीना बोरगोहने ने डीएसपी पद की नियुक्ति के बाद कहा, मैं बहुत खु़श हूं,असम पुलिस में रहकर मैं लोगों की सेवा कर सकती हूं. लेकिन अब भी मेरा लक्ष्य खेल में देश के लिए मेडल लाना होगा, ये मेरी ड्युटी होगी. मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः एक्टर Siddharth ने Saina Nehwal के नाम लिखा माफीनामा, बोले- आप हमेशा मेरी चैंप‍ियन रहेंगी