आईपीएल 2021 में मिस्ट्री गर्ल के रूप में चर्चाओं में आने वाली काव्या मारन (Kaviya Maran) एक बार फिर चर्चाओं में है. आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन की खबरों की बीच एक बार फिर काव्या मारन की चर्चाएं बढ़ गई है.ये मिस्ट्री गर्ल के बारे में आप भी नहीं जानते है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि काव्या मारन कौन है.

दरअसल, काव्या मारन सन ग्रुप (Sun Group) के मालिक कलानिधि मारन की बेटी है. आपको बता दें, आईपीएल की टीम Sunrisers Hyderabad के मालिक कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) हैं. काव्या मारन (Kaviya Maran) कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) की भतीजी हैं. काव्या मारन की उम्र 30 साल (Kaviya Maran Age) है.

यह भी पढ़ेंः साल 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक किस भारतीय बल्लेबाजी के हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

इनका जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई तमिलनाडु भारत में हुआ था. काव्य क्रिकेट की बड़ी फैन है वह अक्सर आईपीएल मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करती देखी गई है. इससे पहले काव्या आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक बार फिर आईपीएल 2023 के लिए आक्शन में फिर से सुर्खियों में आ गई है.

Kaviya Maran Education: रिपोर्ट के मुताबिक, 30 साल की काव्या की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ये मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन MBA की डिग्री हासिल की है. हालांकि, उनके निजी जीवन के बारे में ज्यादतर लोगों को नहीं पता है. काव्या मारन की कोई सोशल एक्टिविटी भी नहीं है. हालांकि, वह आईपीएल के मैच और अन्य आयोजनों में दिख जाती है. काव्या काफी खूबसूरत है उनके बारे में लोगों को जानने की काफी उत्सुकता होती है. इस वजह से आईपीएल के आयोजन के वक्त ही उनके फैंस उनकी फोटो वीडियो देख पाते हैं.