T20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर, 2021 से हो चुका है. पहले राउंड के मैच खेले जा रहे हैं और इन मैचों में काफी बड़े स्कोर देखने को भी मिल रहे हैं. तमाम बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से तारीफें बटोर रहे है. इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की बात करें तो नीदरलैंड्स के मैक्स ओडाउड 121 रनों के साथ टॉप पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: IND-PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया, आखिरी ओवर में 22 रन लुटाकर हारे मैच

टूर्नामेंट के सुपर 12 मैच 23 अक्टूबर से शुरू होंगे और उसके बाद मैदान पर कई सारे दिग्गज खिलाड़ी उतरेंगे और अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतेंगे. इसी के साथ दिग्गजों के बीच में ज्यादा रन बनाने की रेस भी शुरू हो जाएगी लेकिन क्या आपको पता है कि इस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 लोग कौन हैं? अगर नहीं तो अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे.

Mahela Jayawardene

पहले स्थान पर नाम आता है श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने का. T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है. महेला ने T20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं. वह इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: Ind vs Aus वॉर्म-अप मैच में भारत को कैसे मिली आसान जीत

Chris Gayle

क्रिस गेल को T20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है. इन्होंने अपने नाम हजारों रन दर्ज किए हैं लेकिन T20 वर्ल्ड कप में इनके नाम 28 मैचों में 920 रन है.

TM Dilshan

तीसरे नंबर पर नाम आता है तिलकरत्ने दिलशान का. इन्होंने क्रिकेट की दुनिया को दिलस्कूप से परिचित करवाया. इन्होंने सालों तक दुनिया भर के बोलर्स की धुलाई की और T20 वर्ल्ड कप के 35 मैचों में 897 रन दर्ज किए.

Virat Kohli

चौथे नंबर पर नाम आता है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का. यह दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. इन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है. T20 वर्ल्ड कप के 16 मैचों में इनके नाम 86.33 की एवरेज और 133 के स्ट्राइक रेट से 777 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने अनुष्का और वामिका के साथ शेयर की फोटो, तुरंत वायरल

AB De Villiers

पांचवा स्थान साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और लेजेंडरी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के नाम है. इन्होंने 30 T20 वर्ल्ड कप मैचों में 717 रन बनाए हैं. इन्होंने यह रन लगभग 30 के एवरेज और 143 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

Rohit Sharma

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2007 से अब तक हुए लगभग हर वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इनकी गिनती एक सफल बल्लेबाज के रूप में होती है. इन्होंने 28 मैचों में लगभग 40 की एवरेज से 673 रन बनाए हैं.

Kumar Sangakkara

कुमार संगकारा की पहचान श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में की जाती हैं. इन्होंने T20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 25.42 के एवरेज से 661 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को झटका, T20 WC के दौरान ही तेज गेंदबाज ने टेस्ट को कहा अलविदा

Brendon McCullum

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने T20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 28.95 के एवरेज से 637 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन की पहचान बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर के रूप में है. यह बल्ला और गेंद दोनों के साथ कमाल करते हैं. शाकिब ने T20 वर्ल्ड कप के 27 मैचों में लगभग 29 की एवरेज से 629 अपने नाम दर्ज किए है.

Yuvraj Singh

साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट बोर्ड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे. इनकी पहचान भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है. युवराज सिंह ने T20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में लगभग 24 के एवरेज से 593 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC T20 World Cup: टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग और कहां देख सकते हैं मैच सब जानें