न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने क्रिकेट के ‘मक्का’ लॉर्ड्स में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक जड़ा है. कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए 200 रन की पारी खेली है. डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले वह 7वें बल्लेबाज हैं और डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज. डेब्यू करते हुए लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं.  

दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में कॉनवे के दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 378 रन बनाए. ओपनिंग करने आए कॉनवे न्यूजीलैंड की पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. कॉनवे के अलावा हेनरी निकलस ने 61 रन की पारी खेली. कॉनवे ने 378 गेंद खेलकर 22 चौके और एक छक्के की बदौलत 200 रन बनाये. 

डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर:

287 टिप फोस्टर, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 1903/04

222 * जैक्स रूडोल्फ, दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश 2003

214 लॉरेंस रोवे, वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड 1971/72

214 मैथ्यू सिंक्लेयर, न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज 1999/00

201*ब्रेंडन कुरुप्पु श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड 1987

200 डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड 2021

कौन हैं डेवोन कॉनवे?

डेवोन कॉनवे मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के हैं. 29 वर्षीय कॉनवे बाएं हाथ के बल्लेबाज और एक अच्छे विकेट कीपर हैं. कॉनवे 2017 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आए थे. न्यूजीलैंड आने से पहले कॉनवे दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में 100 के करीब फर्स्ट क्लास और 70 लिस्ट ए मैच खेल चुके थे.

न्यूजीलैंड आने के बाद कॉनवे ने सुपर स्मैश (T20 लीग) में हिस्सा लिया. वह न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में वेलिंग्टन के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने लगे. सितंबर 2020 में न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के लिए खेलने के योग्य होने के बाद कॉनवे ने नवंबर 27 को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.

इसके बाद मार्च 2021 में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए ODI डेब्यू किया और 2 जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला. कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा. 

यह भी पढ़ेंः WHO ने कहा- कोरोना ‘महामारी’ नहीं, जाने वायरल पोस्ट की सच्चाई

यह भी पढ़ेंः 30 जून तक नहीं किया ये काम तो बेकार हो जाएगा आपका PAN कार्ड, लगेगा जुर्माना