भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब टी20 सीरीज शुरू होनेवाला है. टेस्ट मैच में जीत के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद है. लेकिन भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का इतिहास रहा है. आपको बता दें, टीम इंडिया अब तक इंग्लैंड से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. अब इस सीरीज में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ICC Test Rankings के टॉप-10 से बाहर, ऋषभ ने बचाई भारत की नाक

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं. आईपीएल के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे. वहीं, जोस बटलर जो आईपीएल में खूब धमाल मचाया था वह नियमित कप्तान बनने के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे. ऐसे में यह टी20 सीरीज रोमांचक होनेवाला है.

यह भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज दौरे पर ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन कप्तान बने

इंग्लैंड के खिलाफ भारत टी20 सीरीज में तीन मैच खेलेंगे

पहला टी20 मैच- 7 जुलाई, द एजेस बाउल

दूसरा टी20 मैच- 9 जुलाई, एजबेस्टन

तीसरा टी20 मैच- 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज

यह भी पढ़ेंः ENG से मिली हार के बाद IND को WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका, PAK से पिछड़े

कब कहां और कैसे देखें टी20 मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई यानी गुरुवार को खेला जाएगा. पहला मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बाउल मैदान में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का टॉस भारतीय समयानुसार रात 10 बजे होगा और मैच 10.30 बजे शुरू होगा.

भारत-इंग्लैंड सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए इस मैच का प्रसारण भी सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा. आप सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं. भारत-इंग्लैंड सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह ने हार के लिए शुभमन से लेकर विराट तक को ठहराया जिम्मेदार!

फ्री में कहां देखें टी20 मैच

भारत और इंग्लैंड का मैच मोबाइल फोन में मुफ्त में देख सकते हैं. अगर आपके पास Reliance Jio का सिम है तो आप अपने फोन पर जियो टीवी के जरिए मैच फ्री में देख सकते हैं. वहीं, डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी यह मैच मुफ्त में देखा जा सकता है.