CK Nayudu Trophy Vishvaraj Mahendrasinh Jadeja: इस समय घरेलू क्रिकेट में सीके नायडू ट्रॉफी (CK Nayudu Trophy) टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां सौराष्ट्र के कप्तान विश्वराज महेंद्रसिंह जडेजा (Vishvaraj Mahendrasinh Jadeja) ने बल्ले से कहर बरपाया है. सोमवार 23 जनवरी को खेले गए मैच में उन्होंने केरल के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा. जडेजा की इस पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने 8 विकेट पर 550 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. उनकी इस दमदार पारी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है.

यह भी पढ़ें: Shadab Khan के निकाह का ऐलान हो रहा वायरल, कहा- ‘शगुन देने के लिए ले लें अकाउंट नंबर’

जडेजा ने CK Nayudu Trophy में कहर बरपाया

सीके नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र टीम के कप्तान विश्वराज महेंद्रसिंह जडेजा (Vishvaraj Mahendrasinh Jadeja) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की . उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जोरदार तिहरा शतक जड़ा. इस मैच में जडेजा ने 409 गेंदों में 27 चौकों और 1 छक्के की मदद से 304 रनों की शानदार पारी खेली. आपको बता दें कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी पारी है. करीब दो महीने बाद उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में यूपी के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें: Athiya Shetty के हुए KL Rahul, तो विराट कोहली समेत क्रिकेटर्स और फिल्मों सितारों ने ऐसे दी बधाइयां

करियर की सबसे बड़ी पारी

विश्वराज महेंद्रसिंह जडेजा ने तिहरा शतक लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. वहीं, सीके नायडू टूर्नामेंट से पहले उन्होंने 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 30.50 की औसत से 671 रन बनाए. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नॉटआउट 105 रन था, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे. जबकि, 20 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 499 रन हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव को लगा चूना, पूर्व मैनेजर ने खाते से उड़ाए इतने लाख

ऐसा रहा मैच का हाल

आपको बता दें कि सीके नायडू टूर्नामेंट के इस मैच में सौराष्ट्र के कप्तान विश्वराज महेंद्रसिंह जडेजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 550 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक केरल की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं.