Virat Kohli: आईपीएल 2023 में रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. हर मुकाबला एक से बढ़ कर एक देखा जा रहा है. वहीं, IPL 2023 में एक बार फिर विराट कोहली कप्तानी करते हुए दिखे. आईपीएल 2023 का 32वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. इस मैच को विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 7 रन से जीत लिया गया. लेकिन इस मैच में विराट कोहली से गलती हो गई और उन पर लाखों का जुर्माना लगा दिया गया.

स्लो ओवर रेट के लिए Virat Kohli पर लगा जुर्माना

दरअसल, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में आरसीबी की टीम ने निर्धारित समय के अंदर दो ओवर कम फेंके थे. इस वजह से इस गलती का खामियाजा टीम के खिलाड़ियों को भुगतना पड़ा है. राजस्थान के खिलाफ टीम की कप्तानी आरसीबी की तरफ से विराट कोहली कर रहे थे. इस वजह से जुर्माना विराट पर लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः IPL Updates: Faf Du Plessis ने सुरेश रैना को क्यों बताया अंडररेटेड खिलाड़ी

किस पर कितना लगा जुर्माना

आईपीएल की ओर से बताया गया कि, स्लो ओवर रेट की वजह से विराट कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों और इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट को 6 लाख रुपये या मैच फीस की 25 फीसदी में जो भी कम हो उसका जुर्माना ठोका गया है.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: IPL में किस टीम ने जीते हैं लगातार सबसे ज्यादा मैच, देखें लिस्ट

अगली स्लो ओवर रेट का अपराध हुआ तो कप्तान होगा बैन

आपको बता दें, आरसीबी का आईपीएल 2023 में स्लो ओवर रेट से संबंधित तय दूसरा अपराध था. इसस पहले नियमित कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. वहीं, अब आरसीबी पर इस सीजन में एक भी स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाई जाती है तो उस मैच में जो भी कप्तान होगा उसपर एक मैच का बैन लग सकता है.