ICC WTC
Rankings: पाकिस्तान (Pakistan) के
लिए बुधवार (20 जुलाई
2022) का दिन काफी अच्छा साबित हुआ. जिसका परिणाम यह रहा कि पाकिस्तान को श्रीलंका
के खिलाफ पहला टेस्ट मैच (SL vs
PAK)  जीतने में सफलता मिली. दो
टेस्ट मैचों को खेलने के लिए पाकिस्तानी टीम श्रीलंका पहुंची हुई है. जहां
पाकिस्तानी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं इस मैच में अबदुल्ला शफीक (Abdullah Shafique)  को शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच
के लिए चुना गया है. उन्होंने अपनी दूसरी पारी में नाबाद 160 रन की शानदार पारी
खेलते हुए अपनी टीम को जीत(Winner Team) दिलाई है.

आपको बता दें कि श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान
के सामने 342 रन का टारगेट रखा था. जिसे बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के द्वारा पांचवे दिन व 6 विकेट के
नुकसान पर पूरा करते हुए जीत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह नहीं रहे नंबर एक बॉलर, विराट-रोहित लुढ़के

पाकिस्तान टीम के इस मैच में
जीत दर्ज करने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की सूची में 56 अंक हो गए
हैं और उन्होंने अपने 58.33 प्रतिशत मैच जीते हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान के
द्वारा खेले गए कुल 8 टेस्ट मैचों में चार में जीत दर्ज करने के साथ, उन्हें 2 मैचों
में हार का सामना करना पड़ा. वहीं बचे हुए 2 मैच ड्रॉ हो गए थे. इन्हीं आकड़ों के
साथ पाकिस्तानी टीम तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले कहां और कब खेला जाएगा Mini IPL, फ्रेंचाइजियों ने खरीदी टीम

इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद
पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने गैप को और भी बढ़ा लिया है. वहीं भारत के मैच जीत
प्रतिशत की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय
टीम
ने 52.08 प्रतिशत मैचों में जीत सुनिश्चित की है. जिसके साथ ही वह रैंकिंग में
चौथे स्थान पर काबिज है. आपको बता दें कि भारत ने इस WTC सायकल में 6 टेस्ट में जीत दर्ज करने
के साथ 4 में हार देखी है.